राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हथियार की नोक पर लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) की स्पेशल टीम और बजाज नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर राहगीरों से लूट और ठगी का आरोप है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 16, 2022, 2:26 PM IST

जयपुर.कमिश्नरेट स्पेशल टीम (Jaipur Police Commissionerate) व बजाज नगर थाना पुलिस ने शनिवार रात को संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार (Two accused arrested by Jaipur Police) किया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर हथियार की नोक पर राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने का आरोप है. बताया गया कि दोनों आरोपियों को इससे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, हाल ही में दोनों जेल से रिहा हुए थे. इसके बाद से ही दोनों शहर में लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम देने में जुटे थे.

डीसीपी क्राइम परिस देशमुख ने बताया गिरफ्तार आरोपी रमेश नायक शांतिनगर नाहरी के नाका शास्त्रीनगर और दीपक गोस्वामी लंकापुरी भट्टा बस्ती के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बीते 10 अक्टूबर को बुजुर्ग से पता पूछने के बहाने उन्हें रोका और फिर हथियार के बल पर सोने की अंगूठी व रुपये छीनने की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें - पथैना हत्याकांड में आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार

आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि वह अपनी गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग इलाकों में चेन स्नेचिंग और हथियार की नोक पर लूट व ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं. इससे पूर्व आरोपी मुरलीपुरा, झोटवाड़ा सहित विभिन्न थाना इलाकों में लॉटरी के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में शहर के अलग-अलग थानों में कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details