जयपुर. पीएचईडी विभाग में तबादलों का दौर जारी है. एक बार फिर विभाग में एक बड़ा फेरबदल किया गया हैं. विभाग के 23 वरिष्ठ सहायकों का ट्रांसफर कर दिया गया हैं.
बताया जा रहा है कि इनमें अधिकतर वह लोग हैं जिन्होंने स्वयं ने तबादले का प्रार्थना पत्र दिया था. इसलिए इनमें से जिन लोगों ने स्वयं ने प्रार्थना पत्र दिया है उनको कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा. 23 में से 19 लोगों को खाली पड़े पदों पर नियुक्ति दी गई है. इसी तरह आठ प्रशासनिक अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. इनमें से 6 अधिकारियों को खाली पड़े पदों पर नियुक्ति दी गई है.
इसी तरह 10 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें से छह को खाली पड़े पदों पर नियुक्ति दी गई है. 222 तकनीकी कर्मचारियों के भी तबादले किए गए हैं.
PHED विभाग जयपुर में बड़ा फेर बदल
इनके हुए तबादलें
वरिष्ठ सहायक श्रवण कुमार को पीलीबंगा, सरोज माथुर को जोधपुर वृत्त, हेमाराम को नगर उपखंड भीनमाल, शीशपाल दास को गडरा रोड, विनोद कुमार शर्मा को नगर उपखंड दक्षिण जयपुर, तरुण कुमार को नगर खंड 4 उत्तर जयपुर, बाल कृष्ण पारीक को नगर उपखंड 1 उत्तर जयपुर, हनुमान सहाय गुर्जर को नगर खंड थर्ड उत्तर जयपुर, मोहम्मद मेराज को नगर उपखंड न्यू पावर हाउस जोधपुर और राकेश नेवालिया को कार्यालय मुख्यालय अभियांत्रिकी प्रशासन जयपुर के पद पर लगाया गया है.
नेहपाल सिंह को एनसीआर अलवर, हरिओम गुप्ता को खंड अलवर, जीतू सैनी को नगर उपखंड सवाई माधोपुर, रवीश गौड़ को कार्यालय मुख्य अभियंता प्रशासन जयपुर, रविंद्र प्रसाद पंत को नगर उपखंड 4 उत्तर जयपुर, मुरलीधर बसरानी को नगर उपखंड नो उत्तर जयपुर, सुवालाल मीणा को उपखंड राजगढ़ अलवर, संदीप सिंह चौहान को नगर खंड भरतपुर, दिनेश कुमार शर्मा को वृत्त भरतपुर, राजेश अग्रवाल को खंड महुआ और रामदयाल को नगर उपखंड 1 लाल सागर जोधपुर में लगाया गया है. मुकेश बिहारी माथुर को डीलिंग उपखंड थर्ड जयपुर और शशि प्रकाश शर्मा को नगर उपखंड 1 दक्षिण जयपुर में लगाया गया है. इनमें से 19 वरिष्ठ सहायकों को खाली पड़े पड़े पदों पर नियुक्ति दी गई है.
प्रशासनिक अधिकारियों में नरेश कुमार को खंड रामगंज मंडी, शिवराज सिंह को क्षेत्र कोटा, मोहनलाल अग्रवाल को कार्यालय मुख्य अभियंता की प्रशासनिक जयपुर, किरण दत्त नाग, अशोक कुमार, रामचंद्र बेरवा, गिरधारी लाल मीणा और हरि नारायण मीणा को कार्यालय मुख्य अभियंता की प्रशासनिक जयपुर में लगाया गया है. छह अधिकारियों को खाली पड़े पदों पर नियुक्ति दी गई है.
इसके अलावा अतिरिक्त निजी सचिव सतीश कुमार वर्मा को कार्यालय मुख्य अभियंता की विशेष परिमंडल जयपुर और मोहम्मद शफकत को शीघ्र लिपिक को जिला खंड थर्ड जोधपुर में लगाया गया है. इसके अलावा 10 चतुर्थ श्रेणी और 222 तकनीकी कर्मचारियों के भी तबादले विभाग ने किए हैं. इन तबादलों के आदेश मुख्य अभियंता प्रशासन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जारी किए हैं.