जयपुर. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पिंक सिटी प्रेस क्लब 20 पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा है कि इस घोषणा का उद्देश्य पर्यटन विभाग में कमियों को उजागर कर उन्हें सरकार के समक्ष रखना है. जिससे कि शीघ्र खामियों पर अमल कर उन्हें दूर किया जा सकेगा.
राजस्थान पर्यटन विभाग की सौगात, अब 20 पत्रकारों को मिलेंगी फ्री में ये सुविधाएं - विश्वेंद्र सिंह
पर्यटन मंत्री ने 20 पत्रकारों के लिए लिए लॉटरी निकाली. ये सभी 20 पत्रकार राजस्थान के किसी भी आरटीडीसी होटल में रुक सकते हैं. साथ ही मुफ्त में भ्रमण कर सकते हैं.
दरअसल रविवार को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह पिंक सिटी प्रेस क्लब पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों के मुफ्त भ्रमण और आरटीडीसी के होटलों में व्यवस्था को लेकर लॉटरी निकाली. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग में कमियों को अब पत्रकारों के सुझाव के आधार पर दूर किया जा सकेगा.
इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने 20 पत्रकारों के लिए उनकी फैमिली के लिए लॉटरी निकाली. ये सभी 20 पत्रकार राजस्थान के किसी भी आरटीडीसी होटल में रुक सकते हैं. वहीं विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इसमें मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं है. इसका उद्देश्य पर्यटन विभाग में कमियों को ढूंढ़कर उन्हें दूर करने के उपाय करना है.