जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में देर रात शराब के नशे में धुत बदमाशों ने एक ट्रक चालक को रोककर पहले लूट का प्रयास किया और बाद में ट्रक में भरे चारे में आग लगाकर मौके से फरार हो (Truck set on fir by miscreants in Jaipur) गए. सूचना पर पुलिस व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ट्रक में रखा चारा और ट्रक जलकर राख हो गया.
सोडाला थानाधिकारी सतपाल ने बताया कि ट्रक चालक देवा अजमेर रोड से 4 नंबर चौराहे की ओर ट्रक में चारा भरकर उसे गोदाम पर खाली करने के लिए जा रहा था. तभी कुछ युवकों ने उसे रोका. जिन्होंने चालक से पैसे मांगे. चालक ने पैसे देने से इनकार कर दिया. शराब के नशे में धुत बदमाशों ने चालक से मोबाइल लूटने की कोशिश की और साथ ही मारपीट की. इस दौरान कुछ लोग मदद के लिए आए, तो बदमाश वहां से भाग निकले.