चाकसू (जयपुर).शिवदासपुरा थाना इलाके में शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई. दरअसल, रांग साइड से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिवदासपुरा थाना अंतर्गत एएच-52 की कल्किपुरा पुलिया पर यह हादसा सामने आया है. पुलिस ने बताया कि गलत साइड से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया. इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस व लोगों ने घायल को एम्बुलेंस की मदद तुरंत इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन अस्पताल में चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.