जयपुर. प्रदेश भर में नए हिट एंड रन कानून का विरोध देखने को मिल रहा है. कानून में संशोधन की मांग को लेकर जयपुर में ट्रक चालकों ने चक्का जाम कर दिया है. ट्रकों का चक्का जाम होने से करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ. प्रदेश में करीब 4 लाख से ज्यादा ट्रक हैं. ट्रकों का चक्काजाम होने से व्यापारियों और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फल और सब्जी मंडियों में भी कारोबार बंद रहा. कई जगह पर ट्रक चालकों ने हाइवे पर ट्रक खड़े कर दिए. जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा है कि अगर ट्रक ड्राइवर की नहीं सुनी गई तो हड़ताल का आह्वान करना पड़ेगा.
जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जैन ने बताया कि केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में सभी ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. केंद्र सरकार ने हिट एंड रन को लेकर नया कानून बनाया है, जिसके तहत दुर्घटना में अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो ड्राइवर को पुलिस या मजिस्ट्रेट को सूचना देनी होगी. अगर ऐसा नहीं करता है और दोषी पाया जाता है तो 10 साल की सजा का प्रावधान है. इसके साथ ही जुर्माने का भी प्रावधान है.