जयपुर.राजधानी जयपुर में कठपुतली नगर के निवासी पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत से परेशान हैं. यहां पानी की किल्लत दूर करने के लिए सोमवार को बोरिंग खुदवाने का काम भी शुरू किया गया, लेकिन बाद में अचानक काम बंद कर दिया गया. इससे गुस्साए लोगों ने मंगलवार को भवानी सिंह मार्ग और भारत जोड़ो सेतु पर जाम लगा दिया. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर जाम खुलवाया. पीएचईडी के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने बोरिंग खुदवाने का काम जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया.
वार्ड पार्षद भरत मेघवाल ने बताया कि वार्ड 147 स्थित कठपुतली नगर में पिछले 3-4 महीने से एक हिस्से में पानी नहीं आ रहा है. लोगों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने लोगों की समस्या को देखते हुए यहां बोरिंग पास किया, सोमवार को बोरिंग का काम भी शुरू हो गया था, लेकिन रात को एक व्यक्ति ने इस बोरिंग का विरोध किया और अधिकारियों ने बिना जांच-पड़ताल किए बोरिंग मशीन को यहां से हटा दिया. इसी को लेकर कठपुतली नगर की जनता ने विरोध दर्ज करवाया है.