राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चार महीने से पानी की किल्लत झेल रहे लोगों ने सड़क पर लगाया जाम - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राजधानी जयपुर के कठपुतली नगर के निवासी पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत से परेशान हैं. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को जाम लगाकर प्रदर्शन किया.

Troubled by water shortage in Jaipur,  water shortage in Jaipur
चार महीने से पानी की किल्लत.

By

Published : Jul 4, 2023, 5:28 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में कठपुतली नगर के निवासी पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत से परेशान हैं. यहां पानी की किल्लत दूर करने के लिए सोमवार को बोरिंग खुदवाने का काम भी शुरू किया गया, लेकिन बाद में अचानक काम बंद कर दिया गया. इससे गुस्साए लोगों ने मंगलवार को भवानी सिंह मार्ग और भारत जोड़ो सेतु पर जाम लगा दिया. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर जाम खुलवाया. पीएचईडी के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने बोरिंग खुदवाने का काम जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया.

वार्ड पार्षद भरत मेघवाल ने बताया कि वार्ड 147 स्थित कठपुतली नगर में पिछले 3-4 महीने से एक हिस्से में पानी नहीं आ रहा है. लोगों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने लोगों की समस्या को देखते हुए यहां बोरिंग पास किया, सोमवार को बोरिंग का काम भी शुरू हो गया था, लेकिन रात को एक व्यक्ति ने इस बोरिंग का विरोध किया और अधिकारियों ने बिना जांच-पड़ताल किए बोरिंग मशीन को यहां से हटा दिया. इसी को लेकर कठपुतली नगर की जनता ने विरोध दर्ज करवाया है.

पढ़ेंः हाथों में डंडे लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, पानी की किल्लत से थीं परेशान

जमीन को लेकर विवाद की जानकारीःपार्षद ने कहा कि जहां बोरिंग खुदाई की जा रही है, उस जमीन को लेकर मतभेद की जानकारी सामने आई है. इसे लेकर मेरे पास भी कॉल आया था. पहले जब काम शुरू करवाया गया तो किसी तरह का विवाद नहीं था. इसीलिए यहां बोरिंग खुदवाया जा रहा था. जेडीए ने यहां सड़क के लिए भी अनुमति दे दी और सीमेंटेड रोड भी बनी हुई है. हमने फाइनल मौका देखने के बाद ही काम शुरू करवाया था, लेकिन काम शुरू होने के बाद वैचारिक मतभेद की जानकारी सामने आई है. उच्चाधिकारियों का कहना है कि किसी को आपत्ति है तो मौके पर बुलाकर विवाद का निस्तारण किया जाएस, लेकिन आपत्ति जताने वाले अभी तक मौके पर आए नहीं हैं, उनसे फोन पर ही बात हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details