जयपुर. राजधानी के एयरपोर्ट पर एक साल में फ्लाइट की संख्या 73 से घटकर 61 हो गई हैं, जिसके चलते यात्री भार में कमी आ रही है. वहीं दूसरी ओर इस बार पर्यटन सीजन में विदेशी पर्यटकों की संख्या भी कम देखने को मिली. इसके चलते एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों के लिए पूर्व में खुले हुए आउटलेट रेस्त्रां की कमाई नहीं होने के कारण सारे रेस्त्रां बंद हो गए. ऐसे में हवाई यात्रियों को खानपान को लेकर काफी परेशानी भी झेलनी पड़ रही है.
जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ रही यात्रियों की परेशानी पढ़ेंः राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में मनाई होली, दिया भाईचारे का संदेश
वहीं जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी मोटा मुनाफा चाहती है, लेकिन अभी स्थिति ठीक नहीं है इस वजह से रेस्त्रां का बंद होना ठीक है. साथ ही जयपुर एयरपोर्ट से कई बड़े ब्रांड भी चले गए हैं, इतना ही नहीं इस महीने जयपुर एयरपोर्ट का पार्किंग टेंडर भी पूरा हो जाएगा. ऐसे में पार्किंग व्यवस्था एयरपोर्ट अथॉरिटी के जिम्मे आ जाएगी, इस व्यवस्था को लेकर बैठकों का दौर भी लगातार जारी है.
वहीं यात्रियों को रिसीव और ड्रॉप करने के लिए लोगों के लिए देश के बड़े एयरपोर्ट पर विजिटर पास बनाए जाते हैं, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 2.5 साल से यह पास बंद है. जबकि वीआईपी लोगों के पास बन जाते हैं. ऐसे में अब कमर्शियल पास भी बंद कर दिए गए. आगामी दिनों में एयरपोर्ट स्टाफ के लिए भी बायोमेट्रिक कार्ड लागू हो जाएंगे.