राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद हुए कोरोना वारियर्स कर्मचारियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित, रखा गया 2 मिनट का मौन

इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय आह्वान पर सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर इपसेफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है जिसमें तीन मांग प्रमुखता से की गई है.

tributes paid to the martyred, corona warriors employees
शहीद हुए कोरोना वारियर्स कर्मचारियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित

By

Published : May 31, 2021, 9:01 PM IST

जयपुर.इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाइज फैडरेशन (इपसेफ) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. कोरोना वॉरियर्स कर्मचारियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश प्रभारी राजेंद्र राणा तथा प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय ने कहा कि जो साथी अब हमारे बीच नहीं रहे उनकी याद में प्रदेशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया.

शहीद हुए कोरोना वारियर्स कर्मचारियों के लिए 2 मिनट का रखा गया मौन

दो मिनट का मौन रखकर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई और परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की गई. ईपसेफ के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया है.

पत्र में मांग की गई है कि कोराना के कारण शहीद हुए कर्मचारियों के आश्रितों को एक माह के अंदर नियुक्ति दी जाए. पेंशन प्रकरण और अन्य देय भुगतान सुनिश्चित किया जाए. इस ज्ञापन में कर्मचारियों की आर्थिक क्षतिपूर्ति के लिए महंगाई भत्ते की रोकी गई सभी किस्तों का तत्काल भुगतान करने की भी मांग रखी गई है.

शहीद हुए कोरोना वारियर्स कर्मचारियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित

ये भी पढ़ें:जोधपुर के 4 युवाओं ने की तीसरी लहर की तैयारी, 50 लाख का फंड जुटाकर खोला पहला चाइल्ड कोविड केयर सेंटर

इसके साथ ही कोरोना के कारण हुई मौत के मामलों में आईसीएमआर की गाइडलाइन का पालन करते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की भी मांग की गई है. ताकि कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक पैकेज मिलने में परेशानी नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details