राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलवामा बरसी : रैली निकालकर शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, गूंजे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे - जयपुर खबर

जयपुर और राज्य के अलग-अलग जिलों में 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए.

शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, Tribute paid to the soldiers
शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 15, 2020, 11:39 AM IST

कालवाड़ (जयपुर).जिले के कालवाड़ कस्बे में शुक्रवार की शाम पुलवामा हमले में शहीद हुए, 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जहां पर बड़ी तादाद में ग्राम वासियों ने रैली निकालकर, पाकिस्तान मुर्दाबाद और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए.

शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

इस दौरान सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल मानदाता सिंह ने चेताया कि पाकिस्तान ने अगर दोबारा ऐसी गलती की तो घर में घुस कर मारेंगे. उन्होंने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए वीरों के परिवारों के साथ संवेदना है.

साथ ही कालवाड़ सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि मैं नमन करता हूं उन वीर सपूतों को जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी और उन माताओं को जिन्होंने ऐसे सपूत पैदा किए. इससे पहले कालवाड़ बस स्टैंड तिराहे से कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

पढ़ें:बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाला प्रेमी युगल गिरफ्तार

बता दें कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 वीरों को जयपुर के अलावा भी राज्य के अलग-अलग जिलों में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान रैली में मौजूद लोगों ने शहीदों को नमन करते हुए, देश में शान्ति और समृद्धि की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details