जयपुर.आमजन की रक्षा और कानून व्यवस्था की पालना में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों को आज पुलिस शहीद दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई. राजस्थान पुलिस अकादमी में डीजीपी उमेश मिश्रा ने बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धा प्रकट की. इसके साथ ही जयपुर के पुलिस शहीद स्मारक (त्रिमूर्ति सर्किल) पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां डीजी (कानून-व्यवस्था) राजीव शर्मा, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित तमाम अधिकारियों ने बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को नमन किया.
राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित शहीद दिवस समारोह में डीजीपी ने देश के सभी प्रांतों, केंद्र शासित प्रदेशों व अर्द्ध सैन्य बलों के 1 सितंबर, 2022 से 31 अगस्त, 2023 तक के विभिन्न संवर्ग के शहीद अधिकारियों व कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया. वहीं, डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के पुलिस अधिकारी करम सिंह के नेतृत्व में 20 जवानों की पुलिस टोली हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर गश्त लगा रही थी, तभी चीन की सेना ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया. उस हमले में पुलिस के 10 जवान वीर गति को प्राप्त हो गए. उन्हीं शहीदों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.