राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः चौमू में सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 1 घायल - जयपुर में सड़क हादसा

जयपुर के कालाडेरा थाना इलाके में देर रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसको उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है.

jaipur road accident, Chomu news, rajasthan news, जयपुर में सड़क हादसा , चौमू में सड़क हादसा , 2 की दर्दनाक मौत
चौमू में सड़क हादसा

By

Published : Dec 21, 2019, 11:36 PM IST

जयपुर.जिले के कालाडेरा थाना इलाके में देर रात को सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. मामले की सूचना पर कालाडेरा थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनो शव को चौमू सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से चिकित्सकों ने घायल युवक को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया है. जहां उनका इलाज इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने दिए CBSE को चार सप्ताह में अंकतालिका सुधारने के निर्देश

जानकारी के अनुसार दोनो मृतक शकील और शबीर चौमू निवासी बताए जा रहे है. हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक बाइक से कालाडेरा से चौमु की तरफ आ रहे थे. तभी कालाडेरा के रेनवाल रोड पर बस स्टैंड के पास बाइक के सामने अचानक कोई मवेशी आ गया और बाइक बेकाबू होकर फिसल गई. जिससे यह हदसा हो गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details