जयपुर.परिवहन विभाग ने जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में फिटनेस केंद्र को बंद कर दिया था. जिससे अब ट्रांसपोर्टर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दोबारा से फिटनेस सेंटरों को चालू करने की बात कही गई थी लेकिन परिवहन विभाग में हुए तबादलों के बाद फिटनेस सेंटर अब भी बंद ही है.
जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में फिटनेस केंद्र बंद होने के बाद नवंबर महीने में तत्कालीन परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने एक आदेश जारी किया था. जिसमें उन्होंने दोबारा से फिटनेस सेंटरों को चालू करने की बात कही थी लेकिन परिवहन विभाग में हुए तबादलों के बाद अब ना ही विभाग के अधिकारी जागे हैं और ना ही उन आदेशों की पालना हो रही है.
ट्रांसपोर्टर्स ने फिटनेस केंद्र बंद होने का विरोध जताया था और परिवहन मंत्री से मुलाकात भी की. जिसके बाद परिवहन मंत्री ने भी ट्रांसपोर्टर्स को आश्वासन दिया था कि फिटनेस सेंटरों को दोबारा चालू किया जाएगा. इस संबंध में तत्कालीन आयुक्त ने आदेश भी जारी किए थे लेकिन अब वह सभी आदेश केवल कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं.
यह भी पढ़ें.जयपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर Corona की दस्तक, 18 कैदी सहित जेल अधीक्षक मिले Positive
राजधानी जयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर फिटनेस सेंटर है. ऐसे में ट्रांसपोर्टर्स को फिटनेस कराने के लिए करीब 35 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जिसकी वजह से उनका अतिरिक्त खर्चा तो होता है, तो वहीं दूसरी और जो प्राइवेट फिटनेस सेंटर के मालिक हैं, वह भी अपनी मनमानी करते हैं. इसके साथ ही अब परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का खेल भी बढ़ता ही जा रहा है.