राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृष्ण जन्माष्टमीः परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास ने की पूजा अर्चना - गौशाला में की पूजा अर्चना

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने जन्माष्टमी के अवसर पर पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की. जिस दौरान उन्होंने गौशाला में जाकर गौ वंशो को चारा खिलाया.

प्रताप सिंह खाचरियावास, Pratap Singh Khachariwas

By

Published : Aug 24, 2019, 5:02 PM IST

जयपुर. जिले के प्राचीन बैकुंठ नाथ मंदिर के सोडाला में जन्माष्टमी के पर्व पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पत्नी नीरज कंवर के साथ भगवान बैकुंठ नाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की.

गौ वंशो की पूजा अर्चना करते परिवहन मंत्री

इस दौरान परिवहन मंत्री ने उपस्थित लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण इस ब्रह्मांड के मालिक हैं. उन्होंने गीता का उपदेश देते वक्त अर्जुन से कहा था यह ब्रह्मांड मेरे से है, जो मैं चाहता हूं वही होता है.

पढ़ें-यहां देखें भगवान श्री कृष्ण के कई रूप...

वहीं इस दौरान खाचरियावास ने अपनी पत्नी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गौ वंशो की पूजा अर्चना की साथ ही गौशाला में जाकर हरा चारा, गुड़ और फल खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. खाचरियावास ने कहा कि श्री कृष्ण गौ माता की सेवा करते थे हम सब की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम गौ माता की सेवा करें, लेकिन गौ माता के नाम पर जो लोग इंसानियत की हत्या कर रहे हैं वो कृष्ण के भक्त नहीं है, भगवान उन्हें इस कृत्य के लिए कभी माफ नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details