राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में लाइसेंस जारी करने को लेकर ड्राइविंग स्कूलों की मनमानी, अब परिवहन आयुक्त ने की सख्ती

प्रदेश में ड्राइविंग स्कूलों ने ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में मनमानी की बात तब सामने आई, जब परिवहन विभाग ने ड्राइविंग स्कूलों की जांच करवाई. अब परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने लाइसेंस जारी किए जाने के संबंध में सख्त रुख अपनाया है.

ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के संबंध में मनमानी कर रहे ड्राइविंग स्कूलों पर अब परिवहन आयुक्त की सख्ती

By

Published : Jul 12, 2019, 10:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सभी ड्राइविंग स्कूलों ने परिवहन विभाग की सख्ती नहीं होने के कारण मनमानी लाइसेंस जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइविंग स्कूलों ने तय सीमा से अधिक लाइसेंस बना दिए हैं.

दरअसल, विभाग की गाइडलाइन में 30 लाइसेंस बनाने का नियम है, जबकि गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए लिमिट से ज्यादा लाइसेंस जारी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि ये सब खेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था. परिवहन विभाग ने जब ड्राइविंग स्कूलों की जांच करवाई तो बड़ी अनियमितता सामने आई. इसके लिए नवनियुक्त आयुक्त राजेश यादव ने लाइसेंस जारी करने का डाटा निकलवाया. जयपुर में सबसे अधिक एक ही ड्राइविंग स्कूल के 900 लाइसेंस बनने का डाटा मिला है. वहीं, झुंझुनूं में 1300 लाइसेंस बनने का रिकॉर्ड मिला है. इनके साथ ही अजमेर, नागौर, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ सहित सभी विभागों में गफलत सामने आई. वहीं आयुक्त ने सभी स्कूलों से नोटिस में जवाब भी मांगा है. जवाब मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के संबंध में मनमानी कर रहे ड्राइविंग स्कूलों पर अब परिवहन आयुक्त की सख्ती

ये डाटा सामने आने के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. परिवहन विभाग ने ड्राइविंग स्कूलों के लाइसेंस जारी करने पर रोक लगा दी है. अब ड्राइविंग स्कूल एक वाहन पर 30 लर्निंग लाइसेंस से ज्यादा जारी नहीं कर सकेगा. वहीं, विभाग ने सबसे ज्यादा लाइसेंस जारी करने वाले स्कूलों को सूचीबद्धकर उनके सॉफ्टवेयर पर ताला भी लगा दिया है. हालांकि विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने बताया कि जिनके पास गाड़ियां नहीं हैं और वो कागजों में गाड़ी चलाना सीख रहे हैं, उनके लिए परिवहन विभाग कार्ययोजना बना रहा है. आने वाले 15 दिनों में लागू भी कर दी जाएगी. इस तरह का लाइसेंस जारी नहीं होगा. विभाग इन सब की जानकारी जुटा रहा है . वहीं, ड्राइविंग स्कूल नियम अनुसार चल रहे हैं कि नहीं या भारी वाहन सिखाएं बिना ही लाइसेंस बनाए जा रहे हैं . इन सब की जानकारी भी विभाग की ओर से जुटाई जा रही है. ऐसे में जो भी ड्राइविंग स्कूल में अनियमितताएं मिलेंगी, उन पर विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि विभाग की कार्रवाई में राजधानी जयपुर के 29 स्कूलों सहित प्रदेश के 97 ड्राइविंग स्कूलों को नोटिस देकर सख्ती कर दी है. विभाग की कार्रवाई का ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन ने विरोध भी जताया था. इस मामले को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिले थे. मंत्री खाचरियावास ने ड्राइविंग स्कूल संचालकों को देते हुए कहा कि परिवहन अधिकारियों से मिलकर इस मामले का हल जल्द ही निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details