जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में एक किन्नर के साथ कुकर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले किन्नर से दोस्ती की, फिर एक दिन होटल में ले जाकर उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई. बेहोशी की हालत में आरोपी से उसके साथ कुकर्म किया. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना ली, जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने कई बार किन्नर के साथ कुकर्म किया. इस संबंध में शुक्रवार को जयसिंहपुरा खोर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि 27 साल के एक किन्नर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आगरा रोड निवासी हेमंत मीणा पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि हेमंत मीणा करीब ढाई साल पहले उसे मिला था. तब हेमंत ने उसे बताया कि उसका कामकाज ठीक नहीं चल रहा है. किसी ज्योतिषी ने उसे हर दिन किन्नर का मुंह देखने और उसे खुश रखने पर व्यापार में वृद्धि की बात कही है. इसके बाद हेमंत मीणा उसके घर भी आने-जाने लगा था.