चौमूं (जयपुर).चौमूं कस्बे में परिवहन विभाग के दफ्तर में सोमवार दोपहर बाद अचानक से तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. तेज धमाके की आवाज सुनकर कर्मचारी अधिकारी बाहर निकल आए.
बिजली विभाग के दफ्तर के पास खाली भूखंड में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई. ट्रांसफार्मर के नीचे घास-फूस में तेजी से आग फैल गई. मामले की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो वहीं बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई गई. इसके बाद मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया.