जयपुर. राज्य के शिक्षा विभाग में बड़ा उलट-फेर किया गया है. अब शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के पास तबादला करने का अधिकार आ गया है. अधिकार मिलने के बाद वह फुल एक्शन में दिखाई दी और शिक्षा विभाग (Transfer Education Depart) में बड़े स्तर पर तबादले किए. रविवार देर रात तक शिक्षकों के तबादले किए गए. इनमें प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, अध्यापक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों, स्कूल व्याख्याता, प्रयोगशाला सहायक ग्रेड थर्ड और पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड थर्ड शामिल है. संभवत: शिक्षा विभाग में तबादलों की ये अंतिम सूची माना जा रहा है.
बीकानेर में ट्रंसफर की सूची: शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से जारी की तबादला सूची में जीव विज्ञान के 29 व्याख्याताओं के नाम शामिल हैं. इनके अलावा इकोनॉमिक्स, उर्दू् के 12 व्याख्याताओं के साथ ही 10 शारीरिक शिक्षक ग्रेड प्रथम के तबादले किए गए हैं. संस्कृत के 25 व्याख्याता, राजनीति विज्ञान के 115 , भौतिक विज्ञान के 48, गणित के 24, होमसाइंस के 7, इतिहास के 73, हिंदी के 173, भूगोल के 73, इंग्लिश के 90, कॉमर्स के 14 और रसायन विज्ञान के 39 व्याख्याता के नाम भी सूची में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:तबादलों की चर्चा के बीच 8 विषय के करीब 3716 व्याख्याताओं के तबादले
जयपुर तबादला लिस्ट: वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा जयपुर से भी तबादला सूची जारी की गई है. इसमें चतुर्थ श्रेणी के 9 कार्मिक के स्थानातंरण किए गए हैं. संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जयपुर कार्यालय की ओर से जारी सूची में 108 प्रयोगशाला सहायक और लाइब्रेरियन के साथ ही विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, गणित, हिंदी और अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले किए गए हैं. साथ ही 5 कार्यालय सहायक और वरिष्ठ सहायकों के स्थानांतरण भी किए गए हैं.