राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान: शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर तबादला, देखें लिस्ट - Transfer of teachers in Rajasthan

राजस्थान शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल (Transfer Education Depart) हुआ है. रविवार देर रात शिक्षकों के तबादले किए गए. दरअसल, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के पास तबादले का अधिकार आते ही वह फुल एक्शन में दिखाई दी और ताबड़तोड़ ट्रांसफर किए.

Transfer in Rajasthan Education Department
शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर तबादला

By

Published : Dec 26, 2022, 12:10 PM IST

जयपुर. राज्य के शिक्षा विभाग में बड़ा उलट-फेर किया गया है. अब शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के पास तबादला करने का अधिकार आ गया है. अधिकार मिलने के बाद वह फुल एक्शन में दिखाई दी और शिक्षा विभाग (Transfer Education Depart) में बड़े स्तर पर तबादले किए. रविवार देर रात तक शिक्षकों के तबादले किए गए. इनमें प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, अध्यापक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों, स्कूल व्याख्याता, प्रयोगशाला सहायक ग्रेड थर्ड और पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड थर्ड शामिल है. संभवत: शिक्षा विभाग में तबादलों की ये अंतिम सूची माना जा रहा है.

बीकानेर में ट्रंसफर की सूची: शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से जारी की तबादला सूची में जीव विज्ञान के 29 व्याख्याताओं के नाम शामिल हैं. इनके अलावा इकोनॉमिक्स, उर्दू् के 12 व्याख्याताओं के साथ ही 10 शारीरिक शिक्षक ग्रेड प्रथम के तबादले किए गए हैं. संस्कृत के 25 व्याख्याता, राजनीति विज्ञान के 115 , भौतिक विज्ञान के 48, गणित के 24, होमसाइंस के 7, इतिहास के 73, हिंदी के 173, भूगोल के 73, इंग्लिश के 90, कॉमर्स के 14 और रसायन विज्ञान के 39 व्याख्याता के नाम भी सूची में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:तबादलों की चर्चा के बीच 8 विषय के करीब 3716 व्याख्याताओं के तबादले

जयपुर तबादला लिस्ट: वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा जयपुर से भी तबादला सूची जारी की गई है. इसमें चतुर्थ श्रेणी के 9 कार्मिक के स्थानातंरण किए गए हैं. संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जयपुर कार्यालय की ओर से जारी सूची में 108 प्रयोगशाला सहायक और लाइब्रेरियन के साथ ही विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, गणित, हिंदी और अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले किए गए हैं. साथ ही 5 कार्यालय सहायक और वरिष्ठ सहायकों के स्थानांतरण भी किए गए हैं.

जोधपुर ने भी जारी की सूची: तबादलों की एक सूची संभागीय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर ने भी जारी की है. जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, विज्ञान, उर्दू, सामाजिक विज्ञान विषयों के 137 वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों, स्कूल व्याख्याता के तबादले किए गए हैं. एक स्कूल व्याख्याता का जैसलमेर से हनुमानगढ़ तबादला किया गया है.

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, 575 प्रधानाचार्य और समकक्ष अधिकारियों का एक साथ तबादला

तबादलों की मांग को लेकर आक्रोश रैली: उधर, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की मांग को लेकर संयुक्त शिक्षक मोर्चा के बैनर तले राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर होने वाली आक्रोश रैली 27 दिसंबर 2022 को होगी. संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने बताया कि आक्रोश रैली से पहले ही उन्हें राज्य सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन शिक्षामंत्री ने फिर जल्द ही पॉलिसी बना कर तबादले कर करने की बात कही. ये जवाब शिक्षकों को रास नहीं आया. यही वजह है कि अब जो आक्रोश रैली 25 दिसंबर को होनी थी, उसे अब 27 दिसंबर को करने का फैसला लिया है.

दरअसल, सूबे सियासी हलकों में चर्चा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले ही इस सूची को तैयार कर लिया गया था. जिसे शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान को नजरों से निकलते हुए अब जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details