राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तबादलों का दौर : एक IAS और 18 RAS अधिकारियों के तबादले...IAS मयंक मनीष को वल्लभनगर से मावली SDO लगाया - Transfer of IAS and RAS officers

प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक आईएएस और 18 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. IAS मयंक मनीष को उदयपुर के वल्लभनगर से तबादला कर मावली उदयपुर का SDO बना दिया गया है.

Transfer of an IAS 18 RAS, Department of Personnel Transfer Rajasthan,  IAS RAS transfers in Rajasthan, Transfer of IAS and RAS officers, Transfers in rajasthan
राजस्थान में तबादलों का दौर

By

Published : Feb 13, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 11:08 PM IST

जयपुर. कार्मिक विभाग की से जारी आदेश के अनुसार IAS मयंक मनीष को वल्लभनगर उदयपुर से मावली उदयपुर SDO पद पर लगाया गया है. जबकि आरएएस भावना राघव गुर्जर को परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति विकास निगम भरतपुर लगाया गया है.

तबादलों के अनुसार जितेंद्र पाल सिंह को शासन उप सचिव राजस्व विभाग जयपुर, महेंद्र कुमार मीणा का शासन उप सचिव कला संस्कृति एवं साहित्य विभाग जयपुर प्रभा व्यास का सहायक आयुक्त क्रम सहायक सचिव सहायक विभाग जयपुर, शक्ति सिंह भाटी का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कर्मचारी जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन परियोजना अधिकारी मांडा पाली लगाया है.

पढ़ें- किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ने चलाया ट्रैक्टर और की ऊंट सवारी, कहा- कृषि कानून के जरिए छीना जा रहा आपका भविष्य

इसके अलावा किसे कहां लगाया है, जानिये

  • सावन कुमार का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतर्कता श्रीगंगानगर
  • रामअवतार कुमावत का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुजानगढ़ चूरू
  • नीरज कुमार मीणा का उपखंड अधिकारी बांदीकुई दौसा
  • शिवराज जाट का उपखंड अधिकारी रतनगढ़ चूरू
  • शैलेंद्र सिंह का उपायुक्त नगर निगम जोधपुर
  • रोहित कुमार का उपायुक्त नगर निगम जोधपुर
  • दिनेश सपेला का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद क्रमांक जिला कार्यक्रम समन्वयक अधिकारी राजसमंद
  • रमेश सीरवी पुनाडिया का उपखंड अधिकारी जैसलमेर
  • नीता वसीटा का सहायक निदेशक लोक सेवा प्रशासन सुधार एवं समन्वय विभाग चित्तौड़गढ़
  • सचिन यादव को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर
  • संजय कुमार गोरा का उपखंड अधिकारी दौसा
  • ललित मीणा का उपखंड अधिकारी रोहट पाली
  • सरवन सिंह राठौड़ का उपखंड अधिकारी वल्लभनगर उदयपुर तबादला किया गया है.
Last Updated : Feb 13, 2021, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details