जयपुर.वन विभाग में 4 आईएफएस अधिकारियों के तबादले हुए. जिसमें आईएफएस जीवी रेड्डी, एनसी जैन, योगेंद्र कुमार दक और गोविंद सागर भारद्वाज का तबादला किया गया है.
वन विभाग में 4 आईएफएस अधिकारियों के हुए तबादले - department
कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए वन विभाग में 4 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिसमें आईएफएस जीवी रेड्डी, एनसी जैन, योगेंद्र कुमार दक और गोविंद सागर भारद्वाज का तबादला किया गया है.
4 आईएफएस अधिकारियों के हुए तबादले
यह मिले विभाग
- जीवी रेड्डी को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं अध्यक्ष जैव विविधता मंडल मिला है.
- एनसी जैन को निदेशक आरएफडब्ल्यू टीआई मिला है.
- योगेंद्र कुमार दक को प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास मिला है.
- गोविंद सागर भारद्वाज को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रोटेक्शन एवं नोडल अधिकारी एफसीए मिला है.
वहीं हेड ऑफ फॉरेस्ट सीएस रत्नासामी के रिटायर्ड होने पर आईएफएस दीपक भटनागर को हेड ऑफ फॉरेस्ट का अतिरिक्त कार्यभार मिला है.आगामी आदेशों तक भटनागर के पास कार्यभार रहेगा. कार्मिक विभाग ने यह आदेश जारी किए है.