राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Transfer of 25 RAS officers : राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव, 25 आरएएस अफसरों के तबादले

प्रदेश की गहलोत सरकार ने शनिवार मध्य रात्रि राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव (RAS officers Transfer List) किया है. कार्मिक विभाग की ओर से 25 आरएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं.

Transfer of 25 RAS officers in Rajasthan
राजस्थान में आरएएस अफसरों के तबादले

By

Published : Apr 23, 2023, 11:44 AM IST

जयपुर. प्रदेश में 24 अप्रैल से शुरू होने वाले महंगाई राहत कैंप से ठीक पहले गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव कर दिया है. कार्मिक विभाग की ओर से शनिवार मध्य रात्रि 25 आरएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इन सभी अफसरों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य संभालने के निर्देश दिए गए हैं. तबादला सूची में 6 अतिरिक्त जिला कलेक्टर और 6 उपखण्ड अधिकारी भी बदले गए हैं.

इनका हुआ तबादला :कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार केसर लाल मीणा का आयुक्त नगर निगम बीकानेर, गोपाल लाल बिरधा का अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर, अनीता मीणा का आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन उप शासन सचिव जयपुर, वीरेंद्र सिंह चौधरी का जिला कलेक्टर सीलिंग न्यायालय बूंदी, चेतन चौहान का रजिस्टार राजस्थान संस्कृत विद्यालय जयपुर, बीना महावर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर भरतपुर, ओमप्रकाश विश्नोई प्रथम का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट फलोदी जोधपुर तबादला किया गया है.

पढ़ें. राजस्थान के पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव, 124 आरपीएस के तबादले

इसके अलावा चांदमल वर्मा का निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, अंबालाल मीणा का विशेष अधिकारी जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड जयपुर, देवेंद्र कुमार जैन का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अध्यक्ष जिला क्रम समन्वय एवं परियोजना अधिकारी मांडा बीकानेर, राजेंद्र सिंह चुंडावत का जिला आबकारी अधिकारी पाली, अब्बू खान का रजिस्ट्रार हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर, राजकुमार कुशवाहा का अध्यक्ष जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर, शिवपाल जाट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अध्यक्ष जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा बाड़मेर तबादला किया गया है.

साथ ही डॉक्टर पूजा सक्सेना का जिला रसद अधिकारी पाली, सुशील वर्मा का अतिरिक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर बीकानेर, मुकेश कुमार मीणा सेकंड का उपखंड अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी सहरिया विकास परियोजना शाहबाद बारां, हर्षित वर्मा का आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, मनीषा लेघा का उपखंड अधिकारी भिनाय अजमेर, मनीष कुमार का आयुक्त नगर परिषद अलवर, रामजी भाई कलवी विकास खंड अधिकारी गुडामालानी बाड़मेर, प्रमोद कुमार का उपखंड अधिकारी बायतु बाड़मेर, शिवा चौधरी का उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर श्रीगंगानगर, मोनिका सामोर का उपखंड अधिकारी भदेसर चितौड़गढ़, छत्रपाल चौधरी खंड अधिकारी सावर अजमेर तबादला किया गया है. जबकि सुरेश चौधरी का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर विकास प्रबंधन प्राधिकरण जयपुर के पद पर किया गया तबादला तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details