राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Transfer of RPS Officers : IPS के बाद अब RPS अधिकारियों के तबादले, पुलिस मुख्यालय ने बदले CO रैंक के 16 अधिकारी

राजस्थान पुलिस के बेड़े में चुनाव से पहले लगातार बदलाव जारी है. आईपीएस के बाद अब वृत्ताधिकारी रैंक के 16 अधिकारियों के तबादले हुए हैं. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया है.

Transfer of 16 RPS officers in Rajasthan
Transfer of 16 RPS officers in Rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2023, 7:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस के बेड़े में चुनाव की आचार संहिता से पहले बदलाव जारी है. आईपीएस के बाद अब वृत्ताधिकारी रैंक के 16 अधिकारियों के तबादले हुए हैं. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया है. इससे पहले सोमवार को 20 IAS और 20 IPS के ट्रांसफर और मंगलवार देर रात दो IAS और 9 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे.

इनका हुआ तबादला :पुलिस मुख्यालय के एडीजी (कार्मिक) संजीव कुमार नार्जारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, तरुण कांत सोमानी को वृत्ताधिकारी, छबड़ा (बारां), बुद्धाराम विश्नोई को वृत्ताधिकारी, सोजत सिटी (ब्यावर), कैलाश जिंदल को सहायक पुलिस आयुक्त, अशोक नगर, जयपुर, मुकेश चौधरी को वृत्ताधिकारी, भिवाड़ी, सुरेंद्र सिंह को सहायक कमांडेंट, 5वीं बटालियन, आरएसी, जयपुर, महेशचंद मीणा को उप पुलिस अधीक्षक, आबकारी विभाग, विजय कुमार को वृत्ताधिकारी, खानपुर (झालावाड़), राजीव रहाड को वृत्ताधिकारी, रेवदर (सिरोही) लगाया गया है.

पढे़ं. IAS and IPS officers transfer : आचार संहिता से पहले प्रदेश में तबादलों का दौर जारी, देर रात फिर दो IAS और 9 IPS के हुए ट्रांसफर

इसी प्रकार संजय कुमार आर्य को उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, जिला अलवर, नेत्रपाल सिंह को उप पुलिस अधीक्षक, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर, घनश्याम वर्मा को उप पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, कार्यालय एडीजी (पुलिस वेलफेयर), पुलिस मुख्यालय, जयपुर, मृत्युंजय मिश्रा को वृत्ताधिकारी, झाड़ोल (उदयपुर), पार्थ शर्मा को वृत्ताधिकारी, राजसमंद, राहुल जोशी को उप पुलिस अधीक्षक, एससी-एसटी सेल, जिला राजसमंद, अभय कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, साइबर सेल, जिला राजसमंद और रुद्र प्रकाश शर्मा को उप पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, सीआईडी (सीबी), जयपुर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details