जयपुर.रिश्वत प्रकरण में नाम दर्ज होने और जोधपुर में एक विभागीय अधिकारी की अभियोजन स्वीकृति खारिज करने के मामले में घिरे आईएएस कुंजी लाल मीणा का डिपार्टमेंट बदल दिया गया है. अब तक नगरीय विकास एवं आवासन विभाग में प्रमुख शासन सचिव रहे कुंजी लाल मीणा को अब इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके स्थान पर अग्रिम आदेशों तक टी रविकांत को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत के एक मामले में आईएएस कुंजीलाल मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामले में मीणा पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. कुंजी लाल मीणा को एसीबी पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी करेगी. वहीं कुंजी लाल मीणा के खिलाफ उदयपुर के बाद अब जोधपुर में भी अभियोजन स्वीकृति में नियमों की अनदेखी का प्रकरण सामने आया है. इस बीच कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई आईएएस पदस्थापन और ट्रांसफर लिस्ट में कुंजी लाल मीणा के विभाग में बदलाव किया गया है. हालांकि इस बदलाव का मतलब ये नहीं है कि उनकी मुसीबतें कम हो गई हैं.