राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Transfer in Rajasthan : 20 IPS अधिकारियों के तबादले, 15 नवगठित जिलों में लगाए OSD - Big Change in Rajasthan Police Department

राजस्थान में एक बार फिर पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव हुआ है. बुधवार को मध्य रात्रि में 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए, जिसमें 15 आईपीएस को हाल ही में नवगठित जिलों में OSD नियुक्त किए हैं.

Transfer in Rajasthan
20 IPS अधिकारियों के तबादले

By

Published : Jun 8, 2023, 6:40 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली. सीएम की इस बैठक के बाद ही पुलिस बेड़े में बदलाव भी हो गया. कार्मिक विभाग ने मध्य रात्रि दो तबादला सूची जारी कर 20 आईपीएस अधिकारियों को बदल दिया, जिसमे एडीजी साइबर क्राइम, एडीजी ट्रैफिक और भरतपुर आईजी के नाम शामिल हैं. इसके साथ 15 नवगठित जिलों में पुलिस OSD नियुक्त किए हैं, जिनकी घोषणा हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में की थी.

इनका हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार हवा सिंह घुमरिया को ADG ट्रैफिक, IPS विजय कुमार सिंह को ADG साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवा, IPS रुपिंदर सिंह को भरतपुर रेंज, IPS राहुल प्रकाश को अति. पुलिस आयुक्त ट्रैफिक एवं प्रशासन जयपुर आयुक्तालय और IPS रामेश्वर सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय लगाया गया है.

तबादला सूची

पढ़ें :RPS Officer Transfer List : 142 पुलिस अधिकारियों के तबादले, जानिए क्या है चुनावी साल से कनेक्शन

इन को लगाया विशेषाधिकारी : वहीं, कार्मिक विभाग ने IPS राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी दूदू, IPS राजकुमार गुप्ता को विशेषाधिकारी केकड़ी, IPS अरशद अली को विशेषाधिकारी सलूंबर, IPS आलोक श्रीवास्तव को विशेषाधिकारी शाहपुरा, IPS पूजा अवाना को विशेषाधिकारी अनूपगढ़, IPS विनीत कुमार बंसल को विशेषाधिकारी फलौदी, IPS सुरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी खैरथल, IPS नरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी ब्यावर, IPS अनिल कुमार को विशेषाधिकारी नीमकाथाना, IPS शैलेंद्र सिंह इंदौरिया को विशेषाधिकारी सांचौर, IPS सुशील कुमार को विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी, IPS बृजेश ज्योति उपाध्याय को विशेषाधिकारी डीग, IPS रंजीता शर्मा को विशेषाधिकारी (पुलिस), कोटपूतली-बहरोड़, IPS हरि शंकर को विशेषाधिकारी बालोतरा, IPS प्रवीण नायक नूनावत को विशेषाधिकारीडीडवाना-कुचामन लगाया गया है.

तबादला सूची

ABOUT THE AUTHOR

...view details