राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 76 थानों के इंस्पेक्टर्स के हुए तबादले - 76 थानों में तबादले

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 76 पुलिस थानों के पुलिस निरीक्षकों के तबादले हुए हैं. माना जा रहा है कि कई बातों को ध्यान में रखते हुए निरीक्षकों का तबादला बड़े स्तर पर किया गया है.

jaipur police, थानों में तबादले, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट

By

Published : Oct 1, 2019, 2:31 AM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस महकमे में लगातार तबादलों का दौर जारी है. ऐसे में अब फिर जयपुर कमिश्रनेट में कई पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इसके तहत शहर के सभी 76 थानों के पुलिस इंस्पेक्टर्स के तबादले कर दिए गए हैं. इसे एक तरह से जयपुर कमिश्रनेट के हिसाब से बड़ा फेरबदल कहा जा सकता है, क्योंकि इस तबादले से सभी पुलिस थानों में अधिकारी मिल गए हैं.

आदेश की कॉपी के अनुसार प्रभार-

  • भवानी सिंह को खो-नागोरियान
  • नेमीचंद को सांगानेर
  • सुनीता गोयल को महिला थाना पूर्व
  • गुरुदत्त सैनी को मानव तस्करी विरोधी इकाई पूर्व
  • हरिप्रसाद सैनिको महिला अपराध
  • रघुवीर सिंह को मोती डूंगरी
  • धर्मराज चौधरी को मालवीय नगर
  • जयसिंह बसेरा को जवाहर नगर
  • पुरुषोत्तम मेहरिया को प्रताप नगर
  • हेमेंद्र शर्मा को जवाहर सर्किल
  • अनिल जसोरिया को गांधीनगर
    जयपुर के 76 थानों के इंस्पेक्टर्स के हुए तबादले

वहीं, अरुण कुमार को सोडाला, खलील अहमद को शिप्रापथ, प्रीति बेनीवाल को महिला थाना दक्षिण, अशोक चौधरी को महिला अपराध दक्षिण, सुंदर सिंह को श्याम नगर, बालारामजाट को महेश नगर, हरिपाल सिंह को सांगानेर, मोहनलाल मीणा को अशोकनगर और सुधीर कुमार को ज्योति नगर में लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार...24 अक्टूबर को गिर नहीं जाए तो कहना : सतीश पूनिया

जाहिर है, पुलिस महकमे की नाकामियों के चलते राजधानी में लगातार अपराध बढ़ रहा था. पुलिस व्यवस्था लचर साबित हो रही थी. साथ ही पुलिस अधिकारियों पर भी आरोप लग रहे थे. कई थानों की जिम्मेदारी आनन- फानन में अन्य इंस्पेक्टर्स को भी सौंप दी गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इन बातों को भी ध्यान में रखते हुए निरीक्षकों का तबादला बड़े स्तर पर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details