जयपुर.प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फील्ड में अधिकारियों की तैनाती मजबूत कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरएएस, आईएएस, आरपीएस और आईपीएस की तबादला सूची लगातार जारी हो रही है. बुधवार को एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव किया गया. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए 23 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें 7 एसडीओ, 5 सहायक कलेक्टर और 1 एडीएम का नाम भी शामिल है. खास बात यह है कि जारी सूची में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय को खास तवज्जो दी गई है.
इन RAS अफसरों के हुए तबादले : कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार RAS रामनारायण बडगुर्जर कार्यकारी निदेशक, स्टेट ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, RAS अलका मीणा अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, गृह विभाग, RAS रामरतन सोखरिया भूप्रबंधन अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी, सीकर, RAS नितेंद्र पाल सिंह उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, RAS सुभाष चंद्र शर्मा फर्स्ट अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन, जयपुर, RAS प्रियंका तलानिया को लगाया अतिरिक्त जिला कलेक्टर, अनूपगढ़, RAS विष्णु कुमार गोयल-प्रथम को लगाया खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में प्रबंधक (कार्मिक).