जयपुर. पश्चिम रेलवे के साबरमती स्टेशन यार्ड में रोड अंडर ब्रिज कार्य चलने के कारण जिन गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तित किया गया है वे निम्न हैं -
- गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी यह गाड़ी बदले हुए बाल साबरमती- चांदलोडिया- खोडियार कलोल होकर संचालित की जाएगी.
- गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद -जम्मू तवी एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी और यह अपने बदले हुए मार्ग साबरमती- चांदलोडिया- खोडियार- कलोल होकर संचालित की जाएगी.
- गाड़ी संख्या 19224 जम्मू तवी -अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई को प्रस्थान करेगी और यह रेल सेवा बदले हुए मार्ग कलोल- खोडियार -चांदलोडिया -साबरमती होकर संचालित की जाएगी .
- गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार -अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई को रवाना होगी और यह रेल सेवा अपने बदले हुए मार्ग कलोल- खोडियार- चांदलोडिया -साबरमती होकर संचालित होगी..
- गाड़ी संख्या 19028 जम्मू तवी -बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 1 जुलाई को रवाना होकर बदले हुए मार्ग वाया कलोल- खोडियार- चांदलोडिया साबरमती होकर संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 12547 आगरा कैंट -अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 जुलाई को रवाना होकर बदले हुए मार्ग वाया कलोल -खोडियार- चांदलोडिया -साबरमती होकर संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 11089 भगत की कोठी- पुणे एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी और यह अपने बदले हुए मार्ग कलोल- खोडियार- चांदलोडिया- साबरमती होकर संचालित की जाएगी.