राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Trains cancelled due to heavy rain: भारी बारिश के कारण कई रेल सेवाएं रद्द, देखें पूरी सूची - list of trains that are cancelled

दिल्ली स्थित यमुना ब्रिज पर भारी बारिश के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

Trains cancelled due to heavy rain, several partially cancelled and diverted, check list
Trains cancelled due to heavy rain: भारी बारिश के कारण कई रेल सेवाएं रद्द, देखें पूरी सूची

By

Published : Jul 13, 2023, 9:02 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कई जगह पर तेज बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. भारी बारिश का असर रेलवे यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. तेज बारिश के कारण रेलवे प्रशासन की ओर से कई रेल सेवाओं को रद्द, आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के दिल्ली स्थित यमुना ब्रिज पर भारी बारिश के कारण पानी भराव होने से रेलवे यातायात काफी प्रभावित हुआ है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिल्ली स्थित यमुना ब्रिज पर भारी बारिश के कारण पानी भराव हो जाने से कई रेल सेवाओं को रद्द, आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रेल सेवाओं को रद्द और आंशिक रद्द किया है. रेल सेवाओं के रद्द होने से यात्रियों को भी काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें:वंदे भारत समेत इन ट्रेनों के किराये में कटौती करेगा रेलवे, 25 फीसदी तक मिलेगी छूट

रद्द रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाडी 14 जुलाई को रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 04500, रेवाडी-दिल्ली 14 जुलाई को रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार 14 जुलाई को रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 04368, हिसार-रेवाडी 14 जुलाई को रद्द रहेगी.
  5. गाड़ी संख्या 04367, रेवाडी-हिसार 14 जुलाई को रद्द रहेगी.
  6. गाड़ी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
  7. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर 13 जुलाई को रद्द रहेगी.
  8. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 14 जुलाई को रद्द रहेगी.
  9. गाड़ी संख्या 14724, भिवानी-कानपुर 13 जुलाई को रद्द रहेगी.
  10. गाड़ी संख्या 14723, कानपुर-भिवानी 13 जुलाई को रद्द रहेगी.
  11. गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली 13 जुलाई को रद्द रहेगी.
  12. गाड़ी संख्या 14321, बरेली-भुज 14 जुलाई को रद्द रहेगी.

पढ़ें:Rajasthan : जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, शेखावत बोले- दिसंबर से जोधपुर में डीजल इंजन बंद होंगे

आंशिक रद्द रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा 13 जुलाई को अहमदाबाद से प्रस्थान की है, वह जयपुर तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-योगनगरी ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद रेलसेवा 13 जुलाई को योगनगरी ऋषिकेश के स्थान पर जयपुर (14 जुलाई) से संचालित होगी. यह रेलसेवा योगनगरी ऋषिकेश-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 19609, उदयपुर-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा 13 जुलाई को उदयपुर से प्रस्थान की है, वह अजमेर तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर-योगनगरी ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 19610, योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर रेलसेवा 14 जुलाई को योगनगरी ऋषिकेश के स्थान पर अजमेर (15 जुलाई) से संचालित होगी. यह रेलसेवा योगनगरी ऋषिकेश-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  5. गाड़ी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा 13 जुलाई को जम्मूतवी के स्थान पर दिल्ली से संचालित होगी. यह रेलसेवा जम्मूतवी-दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

पढ़ें:सप्ताह में 6 दिन होगा जोधपुर साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन, देखें टाइम टेबल


मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा 13 जुलाई को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर सिटी-पठानकोट होकर संचालित होगी.
  2. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा 14 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पठानकोट-जालन्धर सिटी- लुधियाना-फिरोजपुर होकर संचालित होगी.
  3. गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा 13 जुलाई को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर सिटी-अमृतसर-पठानकोट होकर संचालित होगी.
  4. गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा 13 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पठानकोट-अमृतसर-जालन्धर सिटी- लुधियाना-फिरोजपुर होकर संचालित होगी.
  5. गाड़ी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा 13 जुलाई को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय-नई दिल्ली- साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  6. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 13 जुलाई को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय-नई दिल्ली- साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  7. गाड़ी संख्या 15910, लालगढ़-डिब्रुगढ रेलसेवा 13 जुलाई को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली किशनगंज-नई दिल्ली- साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  8. गाड़ी संख्या 19407, अहमदाबाद-वाराणसी रेलसेवा 13 जुलाई को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय-नई दिल्ली- साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
  9. गाड़ी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 13 जुलाई को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-पानीपत-अम्बाला होकर संचालित होगी.
  10. गाड़ी संख्या 15909, डिब्रुगढ़-लालगढ रेलसेवा 12 जुलाई को डिब्रुगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली- दिल्ली किशनगंज होकर संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details