जयपुर.प्रदेश में हो लगातार भारी बारिश हो रही है. इस वजह से पटना- बलिया बांसडीह रोड स्टेशन के रेल यातायात को प्रभावित किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस सोमवार को अपने प्रस्थान होने वाले स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग दानपुर-पाटलीपुत्र-बरौनी होकर संचालित की जाएगी.
वहीं गाड़ी संख्या 15715 किशनगढ़-अजमेर एक्सप्रेस सोमवार को अपने परिवर्तित मार्ग छपरा बरौनी मऊ जंक्शन होकर संचालित की जाएगी. बता दें कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. इसकी वजह से कई बार रेलवे प्रशासन को ट्रेनों के रूट में परिवर्तन करना पड़ता है. कई जगह ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ता है.