राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रैक पर ट्रायल के दौरान पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, कोई जनहानि नहीं - ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतरा

नागौर में शनिवार को ट्रायल के दौरान अचानक ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतरा गया. लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में जनहानि नहीं हुई.

Train engine derailed during trial on track
Train engine derailed during trial on track

By

Published : Apr 8, 2023, 10:07 PM IST

पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन

जयपुर. नागौर के नावा विधानसभा क्षेत्र में ट्रैक पर ट्रायल के दौरान शनिवार को ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया, लेकिन गनीमत इस बात की रही है कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. बताया गया कि सांभर झील में बने ट्रायल ट्रैक पर शनिवार को ट्रायल के लिए ट्रेन चलाई जा रही थी. इस बीच अचानक ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतर गया. जानकारी के मुताबिक ट्रेन गुढा रेलवे स्टेशन से ट्रायल के लिए रवाना हुई थी. गुढासाल्ट स्टेशन से करीब दो किलोमीटर आगे इंजन के आगे के दो पहिए पटरी से उतर गए.

इस दौरान रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को वापस पटरी पर चढ़ाने की कोशिश की गई. हालांकि, गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, करीब 500 मीटर की दूरी तक ट्रैक पर घर्षण के निशान भी पाए गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी व आरडीएसओ के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया.

इसे भी पढ़ें - Bikaner Express Accident : बीकानेर से गुवाहाटी जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, अब तक 9 यात्रियों की मौत...राजस्थान के दो मंत्री जाएंगे जलपाईगुड़ी

इसे भी पढ़ें - तस्वीरों में देखिए वंदे भारत एक्सप्रेस की खूबियां, 2 घंटे में पूरा होगा जयपुर से दिल्ली तक का सफर!

इधर, घटना के बाद ट्रेन काफी देर तक उसी जगह खड़ी रही. पहिए ट्रैक पर वापस चढ़ाने के लिए मेड़ता रोड से स्पेशल ट्रेन इंजन मंगवाया गया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पटरी पर चढाया गया. इसके बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details