जयपुर. नागौर के नावा विधानसभा क्षेत्र में ट्रैक पर ट्रायल के दौरान शनिवार को ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया, लेकिन गनीमत इस बात की रही है कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. बताया गया कि सांभर झील में बने ट्रायल ट्रैक पर शनिवार को ट्रायल के लिए ट्रेन चलाई जा रही थी. इस बीच अचानक ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतर गया. जानकारी के मुताबिक ट्रेन गुढा रेलवे स्टेशन से ट्रायल के लिए रवाना हुई थी. गुढासाल्ट स्टेशन से करीब दो किलोमीटर आगे इंजन के आगे के दो पहिए पटरी से उतर गए.
इस दौरान रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को वापस पटरी पर चढ़ाने की कोशिश की गई. हालांकि, गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, करीब 500 मीटर की दूरी तक ट्रैक पर घर्षण के निशान भी पाए गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी व आरडीएसओ के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया.