राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरवासियों के लिए जरूरी खबर : IPL मैच के दौरान जाम से बचना है तो इन रूटों को करें अवॉइड - Rajasthan Hindi news

गुलाबी नगरी जयपुर पर आज से क्रिकेट का रंग चढ़ेगा. सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मुकाबला (IPL matchs in Jaipur) होगा. इस दौरान सड़क पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं.

IPL matchs in Jaipur SMS Stadium
IPL matchs in Jaipur SMS Stadium

By

Published : Apr 19, 2023, 12:39 PM IST

जयपुर.गुलाबी नगरी जयपुर में आज आईपीएल की मैच होने जा रही है. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एसएमएस स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होने वाले मुकाबले का असर स्टेडियम से लेकर सड़क तक दिखाई देगा. इस दौरान सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं, जिन्हें फॉलो कर आमजन जाम से बच सकते हैं.

यातायात पुलिस उपायुक्त प्रह्लाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय से आने वाले यातायात को जनता स्टोर से डायवर्ट कर सामानांतर मार्गों से निकाला जाएगा. टोंक रोड पर चलने वाले वाले यातायात को वाहनों का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ और आरबीआई कट से गणेश मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. हालांकि, मैच में आने वाले दर्शकों के वाहन इसी रास्ते से आ सकेंगे.

जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस का प्लान

पढ़ें. IPL 2023: जयपुर के SMS स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री देख चहके चहल, कहा-प्रभावशाली रहेगा स्पिन कॉम्बिनेशन

उन्होंने बताया कि JDA चौराहा से रामबाग चौराहा की तरफ आने वाले वाहन को गांधी सर्किल और त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. लेकिन मैच में आने वाले दर्शकों के वाहन सीधा आ सकेंगे. स्टैच्यू सर्किल की तरफ से पोलो सर्किल की तरफ आने वाले यातायात को स्टैच्यू सर्किल से डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से निकाला जाएगा. इसी तरह पंकज सिंघवी मार्ग से विधानसभा तिराहा के बीच संचालित होने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से निकाला जाएगा.

चौमूं हाउस होकर गुजरेंगी बसें :क्रिकेट मैच के दौरान रोडवेज बसों का आवागमन नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज टी-पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टैच्यू सर्किल होते हुए चौमूं हाउस सर्किल की तरफ से होगा. मैच के दौरान गांधीनगर मोड़ से नारायण सिंह सर्किल तक टोंक रोड पर, रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल तक भवानी सिंह रोड पर, स्टैच्यू सर्किल से विधानसभा तिराहा तक जनपथ पर, विधानसभा तिराहा से फ्रूट मंडी कट टोंक रोड तक और पंकज सिंघवी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. क्रिकेट मैच के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध रहेगा.

पढ़ें. आज जयपुर में IPL 2023 सीजन का पहला मैच, RR और LSG के बीच मुकाबला

इस तरह होगी पार्किंग की व्यवस्था :वीआईपी वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के अंदर ही साउथ ब्लॉक में की जाएगी. दक्षिणी गेट से प्रवेश करने वाले पासधारी वाहनों की पार्किंग फुटबॉल ग्राउंड में की जाएगी. पूर्वी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग सुबोध स्कूल-कॉलेज ग्राउंड, रामबाग के पास पार्किंग स्थल पर की जाएगी. इसी तरह उत्तरी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड की पार्किंग में होगी. पश्चिमी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों को अमरूदों के बाग ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा. यहां खड़े वाहनों को मैच के बाद कठपुतली नगर रोड की तरफ से निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details