जयपुर. राजधानी में बजाज नगर मोड़ से जवाहर सर्किल तक बनाए गए आदर्श पथ पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करने में जुटी गई है. आदर्श पथ से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की गति को कैमरे के माध्यम से मॉनिटर किया जा रहा है.
आदर्श पथ पर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त वहीं तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों को एसएल कट पर रोककर चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. आदर्श पथ पर चलने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग के लिए बकायदा अधिकारियों को लगातार विभिन्न प्वाइंट पर बैठने के निर्देश दिए गए हैं.
हाल ही में जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुरू किए गए आदर्श पथ पर यातायात नियमों की अवहेलना करने पर प्रतिदिन 70 से 80 वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस के विभिन्न अधिकारी आदर्श पथ पर बनाए गए अनेक प्वाइंट पर बैठकर वहां से गुजरने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग करते हैं
यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों को चिन्हित कर एसएल कट पर रोककर चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है. इसकी एक रिपोर्ट अधिकारी द्वारा डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश को सौंपी जाती है. वहीं इसके साथ आदर्श पथ पर लेन सिस्टम में चलने के लिए भी वाहन चालकों को प्रेरित किया जाता है.