जयपुर. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इस दौरान रोजाना विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लोगों को यातायात नियमों का पालना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. आमेर के एक प्राइवेट स्कूल में ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई, कि हमें ट्रैफिक नियमों का पालना करना चाहिए. बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाना चाहिए. वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए और ट्रैफिक सिग्नल का भी खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए.
बता दें कि बच्चों के साथ-साथ उनके पेरेंट्स को भी समझाया गया कि यातायात नियमों का पालना करना बहुत जरूरी है. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश शर्मा, ट्रैफिक कांस्टेबल विश्राम सिंह, महावीर समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें. इसके साथ ही कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए. सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हजारों की संख्या में मौतें होती हैं. इसलिए, लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और अन्य संस्थाओं के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.