राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : गांधी जयंती पर पदयात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, पदयात्रा के दौरान यातायात की रहेगी विशेष व्यवस्था - Gandhi Jayanti in jaipur

जयपुर में महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में प्रदेश स्तरीय विशाल पदयात्रा निकाली जा रही है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं पदयात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है.

गांधी जयंती पर पदयात्रा, Traffic Police Alert on Padayatra, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 2, 2019, 3:52 AM IST

जयपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जयपुर में प्रदेश स्तरीय विशाल पदयात्रा निकाली जा रही है. इस प्रस्तावित पदयात्रा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

गांधी जयंती पर पदयात्रा को लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट

बता दें कि पदयात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट हो गई है. वहीं पदयात्रा के समय ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है. सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से पदयात्रा प्रारंभ होकर चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़, हिदा की मोरी गांधी प्रतिमा तक पहुंचेगी. वहीं पदयात्रा के दौरान चारदीवारी के अंदर संचालित होने वाली बसों को डायवर्ट कर समानांतर मार्गो से निकाला जाएगा.

यह भी पढ़ें. ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

जानकारी के मुताबिक पदयात्रा के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से रवाना होने तक संजय सर्किल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गो से निकाला जाएगा. पदयात्रा के छोटी चौपड़ पहुंचने पर चौगान चौराहा और अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गो से निकाला जाएगा. जब पदयात्रा बड़ी चौपड़ पहुंचेगी तो सुभाष चौक और सांगानेरी गेट से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. डूडी गुट के जिला संघ भी आए वैभव के साथ, लेकिन अन्य 5 पदों पर सस्पेंस बरकरार

साथ ही पदयात्रा के रामगंज चौपड़ पर पहुंचने चार दरवाजा, घाटगेट और गलता गेट से रामगंज चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा. वहीं पदयात्रा के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details