मोती डूंगरी गणेश मंदिर दर्शनों के लिए जाना है, तो देखें ये ट्रैफिक प्लान जयपुर.गणेश चतुर्थी के मौके पर गुलाबी नगरी के प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. यहां दो दिन तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही और उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस और यातायात पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जा रहा है. इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही को भी नियंत्रित किया जा रहा है. ताकि यहां आने वाले भक्त बिना किसी व्यवधान के दर्शन कर सके.
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (यातायात एवं प्रशासन) राहुल प्रकाश ने बताया कि गणेश चतुर्थी के मौके पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में मंगलवार से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जेडीए सर्किल और स्टेच्यू सर्किल व तख्तेशाही रोड से जेएलएन मार्ग पर जाने वाले रास्ते पर दुपहिया और चौपहिया वाहनों का प्रवेश बंद किया जाएगा. दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग निर्धारित की गई है. श्रद्धालुओं के मंदिर तक पहुंचने और वापस निकलने के लिए बैरिकेडिंग कर रास्ते बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा.
पढ़ें:Special : छोटी काशी के इस मंदिर में गणेश चतुर्थी के दिन भी नहीं होता भगवान गणपति का अभिषेक, भस्म से बने हैं विनायक
ज्यादा वाहन लाने के बजाए पूल कर आने की अपील: अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि ज्यादा संख्या में वाहन लेकर आने के बजाए पूल कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ वाहन पूल कर आने से सभी को सहूलियत होगी. राजस्थान विश्वविद्यालय और रामबध सर्किल स्थित सुबोध कॉलेज में निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े करने कि भी उन्होंने अपील की है. इसके साथ ही त्रिमूर्ति सर्किल के पास भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें:Garh Ganesh Temple : विश्व का एक मात्र ऐसा गणेश मंदिर जहां हैं बिना सूंड वाले गणेश जी
श्रद्धालु यहां पार्क कर सकेंगे वाहन: टोंक रोड और भवानी सिंह रोड से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन सुबोध कॉलेज में पार्क कर सकेंगे. जेएलएन रोड, शांति पथ व जवाहर नगर की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में खड़े कर सकेंगे. गोविंद मार्ग, रामनिवास बाग होते हुए परकोटे की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन धर्मसिंह सर्किल से मोतीडूंगरी रोड, आरोग्य पथ से पुलिस मेमोरियल से पहले जेएलएन मार्ग की एक सर्विस लाइन पर और रामनिवास बाग में जेडीए की भूमिगत पार्किंग में खड़े कर सकेंगे.
पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2023: पुष्य नक्षत्र में प्रथम पूज्य के पंचामृत अभिषेक के साथ गणेश चतुर्थी उत्सव का आगाज
बदमाशों पर इस तरह लगाएंगे अंकुश: राजधानी में भीड़भाड़ के मौके पर आमतौर पर जेबतराशी करने वाली गैंग्स भी सक्रिय रहती है. ऐसे असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए खास तौर पर फेस रिकग्निशन सिस्टम लगाया जा रहा है. जिसमें बदमाशों का डाटा और फोटो अपलोड की गई है. जैसे ही कोई बदमाश यहां लगे खास सीसीटीवी कैमरे के सामने से गुजरेगा. पुलिस के पास एक अलर्ट जाएगा और आसानी से उसे पकड़ा जा सकेगा.
दिल्ली-आगरा की रोडवेज बसों के लिए यह है रूट:
- दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें चंदवाजी से एक्सप्रेस हाइवे नंबर 14 से वीकेआई, चौमू तिराहे, पानीपेच, चिंकारा कैंटीन, कलेक्ट्रेट सर्किल और खासा कोठी होते हुए सिंधी कैंप आ सकेंगी.
- सिंधी कैंप से दिल्ली की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसें गवर्नमेंट हॉस्टल, चौमू हाउस सर्किल, 22 गोदाम, सहकर मार्ग, झालाना रोड, जवाहर नगर बाईपास, रोटरी सर्किल से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए जा सकेंगी.
- आगरा से आने वाली रोडवेज बसें आगरा रोड से रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, झालाना रोड केंद्रीय विद्यालय के पास से लक्ष्मी मंदिर, सहकर मार्ग, 22 गोदाम, गवर्नमेंट हॉस्टल होकर सिंधी कैंप आएंगी और इसी रूट से जाएंगी.