राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Shravani Teej : जयपुर में कल से शाही लवाजमे के साथ निकलेगी तीज माता की सवारी, यातायात का यह रहेगा इंतजाम - Rajasthan Hindi news

जयपुर में श्रावणी तीज के मौके पर 19 और 20 अगस्त को तीज माता की शाही सवारी (Hariyali Teej) निकलेगी. इस मौके पर पर्यटन विभाग की ओर से तीज फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. यातायात पुलिस की ओर से भी खास इंतजाम किया जाएगा.

Teej Mata Procession in Jaipur
Teej Mata Procession in Jaipur

By

Published : Aug 18, 2023, 10:51 PM IST

जयपुर.गुलाबी नगरी जयपुर में श्रावणी तीज के मौके पर 19 और 20 अगस्त को तीज माता की सवारी निकलेगी. दोनों दिन शाम 6 बजे तीज माता की सवारी जनानी ड्योढ़ी से पूजा अर्चना के बाद रवाना होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम पहुंचेगी. इस मौके पर पर्यटन विभाग की ओर से दो दिवसीय तीज फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. तीज की शाही सवारी में शामिल होने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक जयपुर पहुंचने शुरू हो गए हैं.

राजधानी जयपुर में तीज पर्व को लेकर जयपुरवासियों में खास उत्साह दिखाई दे रहा है. पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि बैंड बाजा, सजे हुए ऊंट-घोड़े और शाही लवाजमे के साथ तीज माता चांदी की पालकी पर सवार होकर त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेंगी. इस तीज फेस्टिवल के दौरान 150 से अधिक लोक कलाकार प्रदेश की लोक कला और संस्कृति की छटा बिखेरेंगे.

पढ़ें. Hariyali Teej 2023 : गुलाबी नगरी में हरियाली तीज की धूम, महिलाएं और कुंवारी लड़कियां विधि-विधान से करती हैं पूजा

लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतिःउन्होंने बताया कि राजस्थान के प्रसिद्ध कालबेलिया, गैर नृत्य, बहरूपिया, मशक वादन, कठपुतली नृत्य, कच्ची घोड़ी और अलग-अलग बैंड ग्रुप सहित अनेक लोक कलाकारों के समूह तीज की शाही सवारी के दौरान अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे. पर्यटन विभाग की तरफ से विदेशी मेहमानों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने हिंद होटल की छत पर बैठने की व्यवस्था की गई है.

यातायात के भी किए गए हैं खास इंतजामःडीसीपी (ट्रैफिक) प्रह्लाद कृष्णिया के अनुसार शाम 5 बजे बाद किसी भी तरह का ट्रैफिक पुराना पुलिस मुख्यालय के पीछे और जलेब चौक से होकर सिटी पैलेस की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. इस दौरान आतिश मार्केट और सार्दुल सिंह की नाल की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ जा सकेंगे. चीनी की बुर्ज की तरफ से किसी भी तरह का ट्रैफिक आतिश बाजार और सिटी पैलस की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. शाम 5 बजे बाद न्यू गेट से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक चौड़ा रास्ता में नहीं जाएगा. तीज माता की सवारी त्रिपोलिया से निकलने के बाद केवल हल्के वाहन चौड़ा रास्ता में प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें त्रिपोलिया से बड़ी चौपड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

पढ़ें. जोधपुर में तीज के अवसर पर घर-घर हुआ गणगौर पूजन, समाज भवन में हुए बडे़ आयेाजन

यहां भी होगा असरःतीज माता की सवारी के चलते शाम 5 बजे के बाद रामगढ़ मोड़ से किसी भी प्रकार के भारी वाहन व मध्यम वाहन जोरावर सिंह गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहनों को माउंट रोड होकर शहर के भीतर भी नहीं आने दिया जाएगा. गढ़ गणेश चौराहा व चौगान स्टेडियम की तरफ से गणगौरी बाजार होकर वाहन नहीं जा सकेंगे. चौगान स्टेडियम चौराहा से हल्के वाहन बारह भाइयों के चौराहे से होकर चांदपोल बाजार की तरफ जा सकेंगे. इसी प्रकार गढ़ गणेश चौराहा से नाहरी का नाका की तरफ डायवर्जन किया जाएगा.

पार्किंग भी रहेगी निषेधःशाम 4 बजे से तीज माता के मेले की समाप्ति तक अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार होकर छोटी चौपड़ की तरफ किसी भी प्रकार के बस, मिनी बस एवं बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. तीज माता की सवारी छोटी चौपड़ क्रॉस करने के बाद केवल हल्के वाहन जा सकेंगे. त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग 3 बजे के बाद निषेध रहेगी.

मिनी बसों के लिए होगी यह व्यवस्थाःइस दौरान सांगानेरी गेट, सुभाष चौक, रामगंज चौपड़ की तरफ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाली बसों का प्रवेश शाम 4 बजे से निषेध रहेगा. सांगानेरी गेट से सुभाष चौक व सुभाष चौक से सांगानेरी गेट आने व जाने वाली बसें घाटगेट, घाट बाजार, रामगंज चौपड़, चार दरवाजा होकर सुभाष चौक आ और जा सकेंगी. रामगंज चौपड़ की तरफ से बड़ी चौपड़ होकर चलने वाली बसें घाट बाजार, घाटगेट से सांगानेरी गेट, एमआई रोड आ सकेंगी. इस दौरान आमजन से सामानांतर मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details