चाकसू (जयपुर). राजधानी जयपुर सहित आसपास के इलाकों में बीते शुक्रवार हुई तेज बारिश के चलते चाकसू क्षेत्र से गुजर रही ढूंढ नदी पर पानी का तेज बहाव आने से नदी पर बनी पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. पानी का बहाव तेज होने से वाहनों का निकलना मुश्किल है.
इस दरमियान शनिवार को एक बाइक पानी के तेज बहाव में असंतुलित होकर बह गई. गनीमत यह रही की मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सहित सवार को पानी के बहाव क्षेत्र से सुरक्षित निकालकर उसकी जान बचाली.
बता दें कि यहां चाकसू-दौसा स्टेट हाईवे-2 पर ढूंढ नदी में पानी का तेज बहाव के चलते यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है, एक छोर से दूसरी छोर तक जाने का सम्पर्क सा टूट गया. मामले की जानकारी मिलते ही चाकसू और कोटखावदा पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं लोगों को सतर्क किया जा रहा है.
पढ़ें-जयपुर: भारी बारिश के बाद जनता त्रस्त, अब सड़क जाम की दी चेतावनी
लोगों में इस बात से और अधिक भय हो गया जब जयपुर के हिंगोनिया बांध के टूटने की खबर लोगों को मिलने लगी. ऐसे में चाकसू-दौसा स्टेट हाईवे-2 पर फिलहाल आवागमन पूरी तरह बंद है. इसी मार्ग छान्देल गांव के पास ढूंढ नदी पर बनी पुलिया के ऊपर से पानी का तेज बहाव निरंतर चल रहा है.