जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से हिसार-भटिण्डा रेलखंड पर मंडी आमदपुर-भट्टू स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ट्रैफिक ब्लॉक से उत्तर-पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी. बीकानेर मंडल के रेवाड़ी लोहारू रेलखंड के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है.
रेलवे प्रशासन की ओर से हिसार-भटिण्डा रेलखंड पर मंडी आमदपुर-भट्टू स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ट्रैफिक ब्लॉक से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी. बीकानेर मंडल के रेवाड़ी लोहारू रेलखंड के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है.
उत्तर रेलवे पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण भी रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के दिल्ली-मेरठ, सिटी-सहारनपुर रेलखंड पर खतौली, मंसूरपुर, जारुदा नारा और मुजफ्फरनगर स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक किया जा रहा है.
रेलवे में ट्रेफिक ब्लॉक और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं तो कई ट्रेनों को आंशिक रद्द भी किया गया है.