राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपुतली में दवा व्यापारी पर फायरिंग करने वालों का अब तक सुराग नहीं...व्यापारियों ने दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी - Attack on drug dealer

जयपुर के कोटपुतली में दवा व्यापारी पर हमले में गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही आरोपियों के नहीं पकड़े जाने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.

Protest in kotputli,  Attack on drug dealer
दवा व्यापारी पर फायरिंग का मामला

By

Published : Dec 29, 2020, 6:07 PM IST

कोटपुतली (जयपुर). कोटपुतली राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजकीय बीडीएम अस्पताल के पास एक दवा व्यापारी पर हुई फायरिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वारदात के बाद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में इलाके के व्यापारियों में भारी रोष है, उन्होंने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

दवा व्यापारी पर फायरिंग का मामला

व्यापार महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को कोटपुतली का सम्पूर्ण बाजार बंद रखा गया. मेडिकल स्टोर्स सहित सभी प्रकार की आवश्यक सेवाएं भी बंद में शामिल रही. गौरतलब है कि 22 दिसम्बर की रात करीब 8 बजे दवा व्यापारी अनुपम बंसल पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमले के इरादे से फायरिंग कर दी थी. घटना के सात दिन बीत जाने के बावजूद अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जिसके चलते शहर के व्यापारियों में रोष है. पूर्व में भी इस सम्बंध में व्यापारियों ने एसडीएम और थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की थी. साथ ही गिरफ्तारी ना होने पर बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. इसी को लेकर मंगलवार को कस्बे के सभी बाजार बंद रखे गए. साथ ही पालिका तिराहे पर आमसभा का आयोजन किया गया.

पढ़ें-ग्रेच्यूटी को लेकर RU में कर्मचारियों का धरना, प्रयोगशाला सहायकों ने की स्थायी करने की मांग

सभा के बाद सभी व्यापारियों ने रैली निकालकर उपखण्ड अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. नगर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मैथलीशरण बंसल और अन्य पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपी नहीं पकड़े गए तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details