कोटपुतली (जयपुर). कोटपुतली राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजकीय बीडीएम अस्पताल के पास एक दवा व्यापारी पर हुई फायरिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वारदात के बाद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में इलाके के व्यापारियों में भारी रोष है, उन्होंने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
व्यापार महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को कोटपुतली का सम्पूर्ण बाजार बंद रखा गया. मेडिकल स्टोर्स सहित सभी प्रकार की आवश्यक सेवाएं भी बंद में शामिल रही. गौरतलब है कि 22 दिसम्बर की रात करीब 8 बजे दवा व्यापारी अनुपम बंसल पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमले के इरादे से फायरिंग कर दी थी. घटना के सात दिन बीत जाने के बावजूद अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जिसके चलते शहर के व्यापारियों में रोष है. पूर्व में भी इस सम्बंध में व्यापारियों ने एसडीएम और थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की थी. साथ ही गिरफ्तारी ना होने पर बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. इसी को लेकर मंगलवार को कस्बे के सभी बाजार बंद रखे गए. साथ ही पालिका तिराहे पर आमसभा का आयोजन किया गया.