राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपूतली: व्यापार संघ ने सब्जी और फल मंडी को बंद रखने का किया फैसला, 5 दिन बाद होगी समीक्षा - Jaipur News

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जयपुर के कोटपूतली में किराना बाजार 3 दिन और फल और सब्जी मंडी 10 दिन तक बंद रहेगी. ये फैसला स्वेच्छा से किया गया है. हालांकि प्रशासन ने 5 दिन बाद इस फैसले की समीक्षा करने की बात कही है.

कोटपूतली व्यापार संघ, 10 दिन तक सब्जी मंडी बंद,  Kotputli trade association, vegetable market closed for 10 days
कोटपूतली व्यापार संघ की बैठक

By

Published : May 10, 2020, 8:00 AM IST

कोटपूतली (जयपुर). राजधानी के कोटपूतली पंचायत समिति सभागार में प्रशासन और व्यापारियों के बीच बैठक हुई. जहां बैठक में फल और सब्जी मंडी के व्यापारी भी शामिल हुए. प्रशासन ने शनिवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजस्थान में आने और जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले की भी जानकारी दी.

व्यापार संघ बंद रखेगा फल और सब्जी मंडी

जिसके बाद किराना व्यापार संघ ने 3 दिन तक बाजार बंद रखने का फैसला किया है. इसके अलावा सब्जी व्यापारियों ने भी 10 दिन के बंद का फैसला किया था. हालांकि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी न होने देने के मद्देनजर प्रशासन ने 5 दिन बाद व्यापारियों से इस फैसले की समीक्षा करने को भी कहा है.

वहीं, अगर परेशानी बढ़ती है, तो प्रशासनिक एडवाइजरी का पालन करते हुए मंडी को खोला जा सकता है. उपखंड अधिकारी ने ये भी कहा कि स्थाई थड़ी ठेलों पर सब्जी बेचने की इजाजत नहीं है. गली मोहल्लों चलित रेहड़तियों पर ही सब्जियां बेची जा सकती हैं.

पढ़ें-गहलोत के मंत्री ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- अचानक LOCKDOWN करने से हुई अव्यवस्था

भीड़ और संक्रमण से बचने के लिए कोटपूतली फल सब्जी मंडी को बंद कर दिया गया है. वहीं, दांतिल की सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही है. मंडी के खुलने का समय रोजाना सुबह 6 से 8 बजे तक है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते हुए आप आसानी से देख सकते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पंचायत और प्रशासन से कई बार भीड़ इकठ्ठा होने की शिकायत की है. यहां के आढ़तियों को भी समझाया है. इसे लेकर खुद चौकी प्रभारी बार-बार व्यापारियों से अपील कर चुके हैं. लेकिन यहां लोगों को ना तो कोरोना का डर है ना ही पुलिस प्रशासन का.

ABOUT THE AUTHOR

...view details