कोटपूतली (जयपुर). राजधानी के कोटपूतली पंचायत समिति सभागार में प्रशासन और व्यापारियों के बीच बैठक हुई. जहां बैठक में फल और सब्जी मंडी के व्यापारी भी शामिल हुए. प्रशासन ने शनिवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजस्थान में आने और जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले की भी जानकारी दी.
जिसके बाद किराना व्यापार संघ ने 3 दिन तक बाजार बंद रखने का फैसला किया है. इसके अलावा सब्जी व्यापारियों ने भी 10 दिन के बंद का फैसला किया था. हालांकि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी न होने देने के मद्देनजर प्रशासन ने 5 दिन बाद व्यापारियों से इस फैसले की समीक्षा करने को भी कहा है.
वहीं, अगर परेशानी बढ़ती है, तो प्रशासनिक एडवाइजरी का पालन करते हुए मंडी को खोला जा सकता है. उपखंड अधिकारी ने ये भी कहा कि स्थाई थड़ी ठेलों पर सब्जी बेचने की इजाजत नहीं है. गली मोहल्लों चलित रेहड़तियों पर ही सब्जियां बेची जा सकती हैं.