चाकसू (जयपुर).चाकसू नेशनल हाईवे-12 पर आज सुबह टिगरिया कट पर पशुचारे से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर पूरी तरह से उलटा हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. वहीं इस हादसे में ट्रैक्टर का चालक घायल हो गया है, जिसे नजदीकी चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
ट्रक ड्राइवर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जानकारी के अनुसार अब ट्रैक्टर का चालक की हालत ठीक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आज सुबह किसी अज्ञात वाहन ने ओवरटेक के चक्कर में आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसके बाद बेकाबू हुई ट्रैक्टर ट्रॉली बीच हाईवे पर ही पलट गई. इसमें ट्रैक्टर के चोरों पहिये ऊपर होकर पूरी तरह से उलटा गया.
यह भी पढ़ें-JEE मेन फरवरी 2021 रिजल्ट: कोटा से कोचिंग कर रहे साकेत झा, सिद्धांत मुखर्जी लेकर आए 100 परसेंटाइल
ट्रैक्टर ट्रॉली पशुचारे से भरी हुई थी. हादसे के बाद सारा चारा सड़क पर फैल गया. इससे यहां यातायात भी बाधित रहा. हालांकि बाद में मौके पर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को हाईवे से साइड करवाकर गया और यातायात सुचारू किया गया है. वहीं पुलिस को अभी घटना की जानकारी नहीं दी गई है.
ट्रक ड्राइवर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई
चाकसू में एक ट्रक ड्राइवर ने आज सुबह थाने पहुंचकर अपनी जेब से 90 हजार रुपए चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है. ट्रक ड्राइवर विजय पाल है, जो गांव रायपुर नीमकाथाना राजस्थान का रहने वाला है. बीती रात चाकसू नेशनल हाईवे-12 बायपास पर स्थित एक एक ढाबे पर रात्रि को खाना खाने के बाद वह अपने ट्रक में ही सोया हुआ था. जब आज सबेरे उसकी आंख खुली, तो उसकी कमीज की जेब से 90 हजार गायब मिले.
इस सम्बंध में पीड़ित ने थाने पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दी है. पीड़ित विजय पाल का आरोप है कि जब वह पुलिस को आपबीती जेब कटने की जानकारी दे रहा था, तो उलटे पुलिस पीड़ित ट्रक ड्राइवर को ही दोषी एवं झूठा साबित करने का प्रयास करने लगी.