राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Tourism: अब पर्यटक आसमान से निहार सकेंगे पिंक सिटी का वैभव, हेलीकॉप्टर जॉयराइड की हुई शुरुआत

शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा, कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत और आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने संयुक्त रूप से जयपुर के कुकस स्थित शिव विलास होटल में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का शुभारंभ (helicopter joyride started in Jaipur) किया.

helicopter joyride started in Jaipur
helicopter joyride started in Jaipur

By

Published : Mar 17, 2023, 10:58 PM IST

जयपुर.अब पर्यटक आसमान से गुलाबी नगर का वैभव निहार सकेंगे. जयपुर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की गई है. ऐसे में अब पिंक सिटी में पर्यटकों के लिए स्काई टूरिज्म आकर्षण का केंद्र होगा. शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा, कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने जयपुर के कुकस स्थित शिव विलास होटल में इस संबंध में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान इसका शुभारंभ किया. इससे पहले जैसलमेर और पुष्कर में इसे शुरू किया जा चुका है.

वहीं, हेलीकॉप्टर जॉइराइड का शुभारंभ होने से जयपुर आने वाले पर्यटक पिंक सिटी का वैभव और नगर नियोजन को आसमान से निहार सकेंगे. हेलीकॉप्टर जॉइराइड के लिए दो प्लान बनाए गए हैं. जिसके तहत 5 मिनट के लिए प्रति सदस्य 5000 रुपए और 15 मिनट के लिए प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए चार्ज लिए जाएंगे. हेलिकॉप्टर जॉयराइड दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - जयपुर में किंग एडवर्ड मेमोरियल : इतिहास के पन्नों में दर्ज यादगार को यूनेस्को के डर से दिया जा रहा मूल स्वरूप...

प्रदेश में जल्द बनेंगे हवाई मार्ग से पर्यटन सर्किट-आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने बताया कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से पर्यटकों को विभिन्न पर्यटन स्थलों पर हवाई मार्ग से पर्यटन सुविधा उपलब्ध करवाने के क्रम में जयपुर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की गई है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से हवाई मार्ग से पर्यटन सुविधा के लिए किए गए नवाचार हेलीकॉप्टर जॉयराइड के प्रति पर्यटकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. अब जयपुर आने वाले पर्यटकों को भी यूनेस्को वर्ल्ड साइट में नामित इस शहर को आसमान से निहारने का मौका मिल सकेगा. इससे पहले आरटीडीसी की ओर से जैसलमेर और अन्तर्राष्ट्रीय होली महोत्सव के दौरान पुष्कर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड सेवा उपलब्ध करवाई गई.

जल्द बनेंगे हवाई मार्ग से पर्यटन सर्किट-आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि जल्द ही प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी मंदिर सीकर, सालासर बालाजी मंदिर चुरु और पुष्कर को हवाई मार्ग से जोड़ते हुए धार्मिक सर्किट बनाया जाएगा. इसी तरह रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान सवाईमाधोपुर, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर और सरिस्का टाइगर रिज़र्व अलवर को शामिल करते हुए वाइल्डलाइफ़ सर्किट बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details