जयपुर. राजधानी जयपुर में रूसी महिला पर्यटक के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना 7 नवंबर को टोंक रोड की बताई जा रही है. विदेशी महिला पर्यटक भारतीय ट्रैवल ब्लॉगर मित्र के साथ बाइक पर घूम रही थी. इस दौरान टोंक रोड पर रिफिलिंग स्टेशन पर कर्मचारी ने छेड़छाड़ की. आरोप है कि भारतीय मित्र के साथ घूम रही विदेशी महिला को कर्मचारी ने तीन बार अनैतिक तरीके से छुआ. हालांकि, वहां मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में विदेशी महिला पर्यटक से माफी मांग ली. युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी ली.
दरअसल, रूसी महिला अपने भारतीय मित्र के साथ यात्रा कर रही थी. यह घटना 7 नवंबर को जयपुर के टोंक रोड पर एक रिफिलिंग स्टेशन पर हुई थी. घटना तब सामने आई जब ट्रैवल ब्लॉगर ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट कर दी. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. ट्रैवल ब्लॉगर भारत का ही रहने वाला है. इस वीडियो में एक रिफिलिंग स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारी ने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार इस विदेशी महिला को छुआ. विदेशी महिला और उसका भारतीय मित्र रिफिलिंग कर्मचारी को धमकाते हुए भी नजर आ रहे हैं.