राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Diwas 2023 : प्रदेश भर के स्मारकों में प्रवेश निशुल्क, राजस्थानी अंदाज में पर्यटकों का किया गया स्वागत

By

Published : Mar 30, 2023, 6:02 PM IST

राजस्थान दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन स्थलों में प्रवेश निशुल्क (Tourist Places Free on Rajasthan Diwas) रखा गया. जयपुर सहित प्रदेश के स्मारकों पर देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. यहां उनका राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया.

Tourist welcomed in Jaipur
जयपुर के स्मारकों पर पर्यटकों की भीड़

राजस्थान दिवस के मौके पर पर्यटन स्थलों पर सैलानी

जयपुर.हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुरुवार को राजस्थान के 74वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया. राजधानी जयपुर के तमाम स्मारकों पर देशी-विदेशी सैलानियों की खासी भीड़ देखी गई. आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जंतर-मंतर समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला.

आमेर महल में सुरक्षा के इंतजाम : राजस्थान दिवस पर स्मारकों पर प्रवेश निशुल्क होने के चलते काफी संख्या में पर्यटक के भ्रमण करने के लिए पहुंचे. राम नवमी के अवसर पर आमेर शिला माता मंदिर में भी दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए पहुंचे. आमेर महल में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए महल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई. महल में जगह-जगह पर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.

माला पहनाकर और तिलक लगाकर किया गया स्वागत

पढ़ें. Rajasthan Diwas 2023 : आसान नहीं था राजस्थान का यह नक्शा, पटेल और मेनन ने की थी काफी जद्दोजहद

राजस्थानी अंदाज में हुआ स्वागत :आमेर महल के सिंहपोल द्वार पर महल के कर्मचारियों ने पर्यटकों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया. राजस्थानी अंदाज में स्वागत होने से पर्यटक काफी उत्साहित हुए. आमेर महल भ्रमण के लिए पहुंचे पर्यटकों ने महल प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की. दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, शीश महल, मानसिंह महल को देखकर पर्यटकों ने इतिहास जाना. पर्यटकों ने इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में भी कैद किया. राजस्थान दिवस के दिन सरकारी अवकाश होने के चलते अधिकतर पर्यटक परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details