जयपुर.हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुरुवार को राजस्थान के 74वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया. राजधानी जयपुर के तमाम स्मारकों पर देशी-विदेशी सैलानियों की खासी भीड़ देखी गई. आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जंतर-मंतर समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला.
आमेर महल में सुरक्षा के इंतजाम : राजस्थान दिवस पर स्मारकों पर प्रवेश निशुल्क होने के चलते काफी संख्या में पर्यटक के भ्रमण करने के लिए पहुंचे. राम नवमी के अवसर पर आमेर शिला माता मंदिर में भी दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए पहुंचे. आमेर महल में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए महल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई. महल में जगह-जगह पर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.