राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर, उदयपुर की तरह जोधपुर में भी खुलेगा पर्यटन थाना... पर्यटकों को मिलेगी सुरक्षा

जोधपुर में पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पर्यटन थाना खुलने वाला है. पर्यटन विभाग को राज्य सरकार की ओर से इसकी अनुमति मिल चुकी है. पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्यटन सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद है.

जोधपुर में पर्यटन थाना, Tourism station at jodhpur

By

Published : Sep 1, 2019, 1:42 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पर्यटन सीजन आज से शुरू हो गया है.प्रदेशभर के पर्यटन स्मारकों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लगा है. ऐसे में पर्यटन विभाग को राज्य सरकार की ओर से पर्यटन थाना चालू करने की अनुमति मिल गई है. सितंबर महीने में पुलिस विभाग की ओर से थाना चालू कर दिया जाएगा.

जोधपुर में खुलेगा पर्यटन थाना

यह भी पढ़ें: रेलवे ने त्योहारी सीजन पर अपने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, 17 ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

बता दें कि इसके लिए पर्यटन अधिकारियों और पर्यटन सुरक्षा बल उपनिदेशक राजवीर सिंह को पुलिस आयुक्तालय की ओर से पर्यटन थाना खोलने का पत्र भी मिल गया है. फिलहाल जोधपुर में पर्यटन सुरक्षा बल के माध्यम से ही पर्यटकों की सुरक्षा मुहैया करवाई जा रहा थी.

वहीं फिलहाल, प्रदेश के जयपुर और उदयपुर में पर्यटन पुलिस थाना स्थापित है. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लगातार पर्यटन पुलिस काम कर रही है. पर्यटन थाना पुलिस की नफरी जयपुर, उदयपुर की तरह जोधपुर में भी लगाई जाएगी. अब जोधपुर में पर्यटन थाना खुलने से पर्यटकों को और मजबूती से सुरक्षा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details