राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : गांवों में तेजी से पांव पसार रहा Corona, चाकसू में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 27 - चाकसू की खबर

जयपुर के चाकसू में भी दिनोंदिन कोरोना का ग्राफ बड़े तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए पूरे अलर्ट मोड पर है. वहीं, अब तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार चाकसू में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हो चुकी है.

चाकसू में कोरोना के मरीज बढ़े, corona positive increases in chaksu
चाकसू में कोरोना के मरीज बढ़े

By

Published : Jun 24, 2020, 2:39 PM IST

चाकसू (जयपुर).अभी तक महानगरों और बड़े शहरों में फैल रहा कोरोना अब तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांव पसारने लगा है. चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सौम्य पंडित ने बताया कि अब तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार चाकसू में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हो चुकी है.

बता दें कि चाकसू कस्बे में 18 जून को पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था. दरअसल, वार्ड-9 कस्बा निवासी एक बुजुर्ग महिला सीतादेवी की संदिग्ध परिस्थितियों में 16 जून को मौत के बाद चिकित्सा टीम ने मोक्षधाम पहुंच कर चिता से उसके शव का कोरोना जांच नमूना लिया था.

पढ़ेंःCWC की बैठक में गहलोत ने रखी राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग

वहीं, परिवार के अन्य 4 सदस्यों की भी कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें मृतका सहित परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद से सम्पर्क में रहे अन्य लोगों के सैंपलों में भी 4 और सैंपल की भी कोरोना पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना का दायरा बढ़ते हुए इसी परिवार के आठ सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं.

दूसरा मामला निवाई का है. जहां चाकसू के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा एक युवक भी कोरोना संक्रमित मिला. इसके बाद से लगातार बढ़ते कोरोना ग्राफ से कस्बेवासियों की नींद उड़ी हुई है और भय के साए में लोग जीवन जीने के लिए विवश है. वहीं, आठ ओर नए मामले सामने आने से प्रशासन का हाथ-पांव फूल गए. नए संक्रमित मामलों में चाकसू के निजी हॉस्पिटल का एक सफाई कर्मचारी और वार्ड-4 कस्बे में एक बुजुर्ग महिला शामिल है.

कोटखावदा में 9 साल का बालक, ग्राम कंवरपुरा में 2, मुमारख्या में 2, इधर, नगरपालिका चाकसू में कार्यरत एक कमर्चारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. चिकित्सा विभाग चाकसू की मानें तो कुल मिलाकर गांवों में भी तेजी से पांव पसार रहे कोरोना के अब तक कुल 27 मामले सामने आ चुके हैं.

डॉ. पंडित ने बताया कि संपर्क में आए लोगों की लगातार मेडिकल टीम द्वारा कोरोना के जांच नमूने लिए जा रहे हैं. बता दें कि बढ़ते कोरोना के मामलों से आमजन में जहां डर सा बैठ गया है, वहीं दूसरी ओर अफवाहों का दौर भी जारी है. ऐसे में कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती भी बनी हुई है.

पढ़ेंःराजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

हालांकि, प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को अपवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करने सहित किसी व्यक्ति में गले में खासी, बुखार, बलगम जैसे लक्षण होने पर और संदिग्ध लोगों की सूचना मिलने पर घबराने की जरूरत नहीं है. समय रहते प्रशासन को सहयोग कर जांच करवाएं. वहीं बताया कि आमजन की सहभागिता से ही कोरोना वैश्विक महामारी से पूर्णतया खत्म किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details