राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में नाम वापसी के बाद कुल 249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, देखें कहां से हैं कितने प्रत्याशी - rajasthan

राजस्थान में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 249 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जानिए किस लोकसभा सीट पर कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

जानिए किस लोकसभा सीट से कितने प्रत्याशी हैं मैदान में

By

Published : Apr 22, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 10:08 PM IST

जयपुर. देश में लोकसभा चुनाव को लेकर दो चरण के मतदान हो चुके हैं. जबकि राजस्थान में पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को और दूसरे और चरण का 6 मई को होगा . ऐसे में अब प्रदेश की कुल 25 सीटों पर 249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार हैं.

प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों पर 115 और दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों पर 134 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए संवीक्षा और नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद कुल 115 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.

इसमें लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर में 8, अजमेर में 7, पाली में 8, जोधपुर में 10, बाड़मेर में 7, जालौर में 15, उदयपुर में 9, बांसवाड़ा में 5, चितौड़गढ़ में 10, राजसमंद में 10, भीलवाड़ा में 4, कोटा में 15 और झालावाड़-बारां में 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. इन सीटों के 28 हजार 182 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 57 लाख 49 हजार 14 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

वहीं दूसरे चरण में नाम वापसी के बाद 12 लोकसभा सीटों के लिए 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें से श्रीगंगानगर लोकसभा सीट में 9 उम्मीदवार, बीकानेर में 9, चूरू में 12, झुंझुनू में 12, सीकर में 12, जयपुर ग्रामीण 8, जयपुर में 24, अलवर में 11, भरतपुर में 8, करौली-धौलपुर में 5, दौसा में 11 और नागौर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. इन सीटों के 23 हजार 783 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

गौरतलब है कि प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल और द्वितीय चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए 6 मई को प्रात 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 23 मई को होगी.

Last Updated : Apr 22, 2019, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details