राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी...शातिर बदमाश अनसार अली गिरफ्तार - jaipur

राजधानी के करणी विहार थाना पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.

मोबाइल और लूट की वारदात को देने वाला आरोपी

By

Published : Apr 9, 2019, 9:21 AM IST

जयपुर. करणी विहार थाना पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अनसार अली सांगानेर थाने का टॉप 10 सक्रिय वांछित बदमाशों में शामिल है.करणी विहार पुलिस के मुताबिक साल 2016 में इलाके में एक व्यक्ति के साथ मोबाइल और लूट की वारदात हुई थी. जिसमें तीन बदमाश शामिल थे. पुलिस ने दो बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन आरोपी अनसार अली फरार चल रहा था.आरोपी अनसार अली ने साल 2018 में सांगानेर इलाके में ढाई लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से सांगानेर और क्राइम ब्रांच की टीम भी बदमाश की तलाश कर रही थी. काफी दिनों से पुलिस स्पेशल टीम का गठन कर बदमाश की तलाश कर रही थी. स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता से बदमाश की लोकेशन पता कर कई ठिकानों पर दबिश दी.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी आरोपी अनसार अली
आखिरकार करणी विहार पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित अपराधी को गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details