राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: भीषण गर्मी का कहर जारी, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है. प्रदेश में आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में हीट वेव जारी रहने की संभावना है. तेज गर्मी और लू चलने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Mar 31, 2022, 12:58 PM IST

जयपुर:राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. राज्य में लगातार चल रही हीट वेव ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. इसके कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 10 से अधिक जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. तेज गर्मी और लू चलने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से लेकर पश्चिमी हिस्सों तक असर से गर्मी का असर (Rajasthan Weather Update) देखा जा रहा है. आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में हीट वेव जारी रहने की संभावना है.

राज्य में लगातार बढ़ रही तेज गर्मी के कारण लोगों का दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बता दें कि, शेखावाटी अंचल से लेकर अन्य रेगिस्तानी जगह पर गर्मी से सबसे ज्यादा हालत खराब है. तेज गर्मी के बीच लगातार चल रही लू के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, इससे तापमान में वृद्धि होने के साथ ही गर्मी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 39.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 41.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 42.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 43 डिग्री सेल्सियस हैं.

पढ़ें:Sariska Tiger Reserve Forest Fire: हेलीकॉप्टर ने सुबह 3 राउंड लगाए, पायलट ने कहा- ऑपरेशन हुआ पूरा, अब वन कर्मी पैदल बुझाएंगे आग

वहीं, श्रीगंगानगर में 41.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 42 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 42.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 41.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 40 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 40.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 42.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 42.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 42.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल तापमान में तेजी बनी रहेगी. आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में हीट वेव जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही 1 से 3 अप्रैल के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में हीट वेव की तीव्रता में कमी आने के आसार है. प्रदेश में चल रही लू से बचने की लोगों को सलाह दी भी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में वृद्धि का एक कारण दक्षिणी पाकिस्तान और राजस्थान से चल रही गर्म हवा है. वर्तमान समय में हवा की दिशा दक्षिण पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान की दिशा से भी है. इसके चलते गर्मी का असर दिनोंदिन हावी हो रहा है. वहीं, 2 अप्रैल तक लू चलने की स्थिति बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details