जयपुर:राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. राज्य में लगातार चल रही हीट वेव ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. इसके कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 10 से अधिक जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. तेज गर्मी और लू चलने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से लेकर पश्चिमी हिस्सों तक असर से गर्मी का असर (Rajasthan Weather Update) देखा जा रहा है. आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में हीट वेव जारी रहने की संभावना है.
राज्य में लगातार बढ़ रही तेज गर्मी के कारण लोगों का दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बता दें कि, शेखावाटी अंचल से लेकर अन्य रेगिस्तानी जगह पर गर्मी से सबसे ज्यादा हालत खराब है. तेज गर्मी के बीच लगातार चल रही लू के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, इससे तापमान में वृद्धि होने के साथ ही गर्मी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 39.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 41.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 42.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 43 डिग्री सेल्सियस हैं.