जयपुर.शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के ताजा रेट जारी हो गए हैं. क्रूड ऑयल में नरमी का असर इसमें झलक रहा है. तेल कंपनियों की तरफ से जारी ताजा रेट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस तरह देश के लोगों को आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट पर कोई राहत नहीं मिली है. कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार ही बिक रहा है. गौरतलब है कि बीते 22 मई के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और तेल के दाम स्थिर हैं.
राजस्थान में पेट्रोल डीजल:आइए जानते हैं राजस्थान के प्रमुख शहरों में बुधवारको पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत (Petrol Diesel Rate in Rajasthan) क्या है?राज्य के प्रमुख शहरों की बात करें (petrol diesel in Rajasthan) तो जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. रेट स्थिर बने हुए हैं. अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए, बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए, कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज क्रूड ऑयल के दाम: Crude Oil Price में इंटरनेशनल मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. शनिवार के दिन ब्रेंट क्रूड ऑयल के प्राइस (Brent Crude Oil Price) में जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 3.63 फीसदी की बढ़त के साथ 83.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) के प्राइस की बात करें तो यह 2.67 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अब 79.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.